पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम तीस लोगों के मारे जाने की खबर है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम तीस लोगों के मारे जाने की खबर है. हादसे की भयावह तस्वीरें देखकर आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार रेती और डहरकी के बीच सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन मिल्लत एक्सप्रेस दोनों ही आपस में टकरा गई. वहीं इस हादसे में 40 से 50 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़े:AIIMS दिल्ली में आज से बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू, जल्द वैक्सीन मिलने की उम्मीद
{{img_contest_box_1}}
वहीं, रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक यह घटना सोमवार तड़के की है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बोगियों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. रेलवे ने बताया कि मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जा रही थी कि रास्ते में उसके पहिए पटरी से उतर गए. इसी बीच रावलपिंडी से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के बाद मिल्लत एक्सप्रेस के आठ डिब्बे और सर सैयद एक्सप्रेस के इंजन समेत तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि कुछ डिब्बे खाई में गिर गए.
ये भी पढ़े:Horoscope: सोमवार का दिन इस राशि के लोगों के लिए लेकर आएगा खुशखबरी, जानिए आज का राशिफल
सिंध प्रांत के घोटकी जिले के एक पुलिस अधिकारी उस्मान अब्दुल्ला ने कहा, ''दुर्घटना में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं. ग्रामीणों, बचाव दल और पुलिस ने मृतकों और घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया है. राहत कार्य के लिए भारी मशीनरी की जरूरत है, जिसे पहले ही मौके पर भेजा जा चुका है.
{{read_more}}