Mamta Banerjee on Congress: कर्नाटक जीत के बाद ममता ने कांग्रेस को दिया ऑफर, अधीर रंजन ने बताया डर

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत बंपर जीत के बाद ममता बनर्जी के शुर बदल गए हैं. सीएम के बयान से देखा जा सकता है कि उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ दिखाई दे रहा है.

  • 592
  • 0

 Mamata Banerjee Support To Congress: 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुटता की कोशिश कर रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उनके बयान में साफ देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी का झुकाव कांग्रेस की तरफ नजर आ रहा है. ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. 

कांग्रेस को मेरे खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए: ममता

ममता बनर्जी ने सोमवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि, 'जहां भी कोई क्षेत्रीय राजनीतिक दल मजबूत है वहां भाजपा नहीं लड़ सकती. जो दल किसी क्षेत्र विशेष में मजबूत हैं, उन्हें मिलकर लड़ना चाहिए...मैं कर्नाटक में कांग्रेस का समर्थन कर रही हूं लेकिन उसे बंगाल में मेरे खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए.'

ममता को कांग्रेस से डर सता रहा है: अधीर रंजन 

ममता बनर्जी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता कहा, 'कर्नाटक के चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने कभी कहा है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को वोट दो? आज कांग्रेस की जीत के बाद ममता बनर्जी को लगने लगा कि बिना कांग्रेस बंगाल में उनका आगे बढ़ना मुश्किल है, क्योंकि बंगाल में कांग्रेस पार्टी की पकड़ बढ़ती जा रही है.'

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली बंपर जीत 

गौरतलब है कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा के परिणाम आए हैं जिसमें कांग्रेस को बंपर जीत मिली है. जबकि वहीं बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. क्रर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को अकेले 135 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी मात्र 66 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. कर्नाटक जीतने के बाद कांग्रेस नेता जमकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT