Manipur Viral Video: मणिपुर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र ने दायर किया हलफनामा

Manipur Violence News:

मणिपुर मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • 429
  • 0

Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (28 जुलाई) को सुनवाई करेगा. बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले को स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य और केंद्र सरकार से जवाब मांगा था कि उन्होंने मामले में क्या कार्रवाई की है. केंद्र सरकार ने बीते दिन गुरुवार को हलफनामा दायर कर बताया कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. 

एक्शन में केंद्र सरकार 

गौरतलब है कि मणिपुर (Manipur) में शांति बहाल करने की कोशिश तेज है. राज्य में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर गृह मंत्रालय एक्शन में है. मणिपुर में हालातों को काबू पाने के लिए 35 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. राहत की बात है कि 18 जुलाई के बाद अभी तक हिंसा की कोई बड़ी घटनाएं सामने नहीं आई है. गृह मंत्री अमित शाह कुकी और मैतई दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के लगातार संपर्क में हैं.

अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार 

आपको बताते चले कि मणिपुर हैवानियत मामले का वीडियो सामने आने के बाद से अब तक पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है. मणिपुर के थोरबंग और कांगवे में गुरुवार को फायरिंग की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. दोनों जगहों पर मैतेई और कुकी आमने-सामने हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT