Manish Sisodi Letter:'....तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा', सिसोदिया ने देश के नाम तिहाड़ जेल से लिखा पत्र

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश के नाम पत्र लिखा है.

  • 394
  • 0

Manis Sisodia letter From Tihar: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच सिसोदिया ने देश के नाम फिर से एक पत्र लिखा है. पत्र को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. जो कि खूब वायरल हो रहा है. इस पत्र में सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल द्वारा शेयर किए गए लेटर में व्यंग्यात्मक कविता के माध्यम से केंद्र पर कटाक्ष किया है. आईए देखते हैं कि लेटर में क्या लिखा है.


अगर, हर गरीब को मिली किताब 

तो, नफरत की आंधी कौन फैलायएगा.

सबके हाथों में मिल गया काम

 तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा.

अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा 

तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा. 


अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ, 

तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा. 

पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, 

कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा.

अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा 

तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.


अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा, 

तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा. 

अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, 

तो वो अपने 'मन की बात' सुनाएगा. 

अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा, 

तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.


दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद. 

पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा.

जेल भेजो या फाँसी दे दो, ये कारवां रक नहीं पाएगा, 

अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा दिन जाएगा.

- मनीष सिसोदिया

इससे पहले भी सिसोदिया ने लिखा पत्र

बता दें कि, सिसोदिया का यह देश के नाम पहला पत्र नहीं है. इससे पहले भी तिहाड़ में बद आम आदमी पार्टी के नेता ने देश के नाम एक पत्र लिखा था. जिसमें प्रधानमंत्री की शिक्षा पर सवाल पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया गया था. 

19 मई को होगी सुनवाई

गौरलतब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को आप नेता सिसोदिया के खिलाफ दायर ईडी के पूरक आरोप पत्र पर सुनवाई होगी. ईडी ने आबकारी घोटाले जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था. वहीं, सीबीआइ द्वारा दर्ज मामले में भी शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पूरक आरोप पर विचार करने के लेकर सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी थी. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT