मेक्सिको (Mexico ) में डायनासोर (Dinosaur) की एक नई नस्ल की खोज की गई है. इसकी खोज मैक्सिको के इतिहास और मानवशास्त्र के राष्ट्रीय संस्थान विज्ञानियों ने की है. करीब साढ़े तीन लाख साल पुराने एक डायनासोर के अवशेषों पर किए गए शोध के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया कि यह एक नई नस्ल है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह डायनासोर शाकाहारी और बातूनी रहा होगा.
ये भी पढ़े:Maharashtra से लेकर Gujarat तक Cyclone Tauktae ने मचाई तबाही, जानिए इससे जुड़े अहम प्वाइंट्स
अपनी परिस्थितियों के कारण, यह डायनासोर वर्षों तक वहां जीवित रह सकता था. वैज्ञानिकों ने डायनासोर की इस नई नस्ल का नाम टायलेटोलोफस गैलोरम रखा है. इसके सिर पर एक रंगीन कलगी है, जिसके बारे में शोधकर्ताओं को तब मालूम चला जब उन्होंने डायनासोर की खोपड़ी का 80 प्रतिशत हिस्सा खोजा.
ये भी पढ़े:भारत में कोरोना महामारी को लेकर दी नई चेतावनी, WHO की प्रमुख साइंटिस्ट ने सामने रखीं ये बात
इससे पहले 2013 में मेक्सिको के उत्तरी राज्य कोवुइला के सेपेडा इलाके में डायनासोर की पूंछ मिली थी. आगे के शोध में इसकी खोपड़ी पर कलगी, जांघ और कंधे की हड्डी आदि खोजी गई. INAH के मुताबिक, मेक्सिको में मिला यह डायनासोर का जीवाश्म इतिहास की एक असाधारण खोज है.वहीं यह डायनासोर जिस हालत में मिला है, उसके लिए करोड़ों साल पहले अनुकुल परिस्थितियां रही होगी. उस समय चोहीला एक ट्रॉपिकल इलाका था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.