MP Election: चुनावी माहौल के बीच कमलनाथ का बोलबाला, रायसेन का दौरा हुआ शुरू

मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा, लेकिन राज्य में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 156
  • 0

मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होगा, लेकिन राज्य में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं का आना-जाना बढ़ गया है. इसी क्रम में रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ राज्य के दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ रविवार सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होंगे.

चुनावी तैयारियां तेज

रविवार सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर कमलनाथ 10:45 बजे रायसेन पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे कमल नाथ रायसेन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर कमलनाथ दोपहर 12 बजे रायसेन से रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे कमलाथ का काफिला विदिशा पहुंचेगा. दोपहर 12:45 बजे से विदिशा जिले के कुरवाई में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की आमसभा होगी. इसके बाद कमल नाथ दोपहर 1:45 बजे कुरवाई से प्रस्थान कर 2:15 बजे भोपाल पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री कमल नाथ की आमसभा

आपको बता दें कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कमल नाथ के खिलाफ बंटी साहू को मैदान में उतारा है. आपको यह भी बता दें कि छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ भी कहा जाता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT