मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वही 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। यही नहीं उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एक महीने पहले ही मेदांता अस्पताल में एडमिड कराया गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्ववीट करके जताया दुख
बीजेपी सांसद के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा खंडवा से लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से दुखी हूं। वही उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के संगठनात्मक कौशल और प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति संवेदना।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, उनका सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा उन्होंने मध्यप्रदेश में संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई, मै उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा कि लोकप्रिय जननेता नंदू भैया हम सबको छोड़कर चले गए, हमारे सब प्रयास विफल हुए, नंदु भैया के रुप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया मैं व्यथित हूं, नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति हैं।
ये था नंदू भैया अखिरी ट्वीट
बता दें कि नंदू भैया ने 11 जनवरी को ट्वीट कर अपनी तबियत खराब होने की जानकारी दी थी। जिसकी वजह से यही उनका लास्ट ट्वीट था।
Comments
Add a Comment:
No comments available.