आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से हुई. दोनों ने बड़े स्तर पर कई खास बातें की.
ये भी पढ़ें:- Covid 19: XE वेरिएंट की चपेट में आ रहे बच्चे, माता-पिता बरतें ये सावधानियां
हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कल ही गुजरात पहुंच गए थे. उन्होंने वहां साबरमति आश्रम का भ्रमण किया और चरखा भी चलाया.
ये भी पढ़ें:- चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से मिली जमानत
इसके बाद दोनों के बीच काफी बातचीत हुई. प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत और UK के संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री जॉनसन का बड़ा योगदान रहा है. इस वक्त जब भारत अपनी आजादी का आमृत महोतसव मना रहा है, तब प्रधानमंत्री का भारत आना एक ऐतिहासिक पल है.
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी काफी अलग अंदाज में संयुक्त बयान के दौरान भाषण दिया. उन्होंने कहा कि नरेंन्द्र, my khaas dost. इस चुनौतीपूर्ण वक्त में मेरा मानना हैकि हम खास दोस्त और करीब दो जाते है. गुजरात में अद्भुत स्वागत हुआ. मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा लगा. मेरा चेहरा अमिताभ बच्चन की तरह खिला हुआ था.
उसके बाद जॉनसन ने संबोधन के दौरान हताया कि भारत और व्रिटेन के बीच संबंध और भी ज्यादा मजबुत हुए है. दोनों देश के बीच की साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है. उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक ङारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने दोनों देश के बीच हुए अहम मुद्दो पर बातचीत के बारे में भी बताया. संबोधन में उन्होंने बताया कि दोनों देश के एफटीए पर मिलकर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों देश मिलकर इस साल के अन्त तक एफटीए का समापन कर देगी. व्यापक रिफॉर्म, infrastructure modernization plan और national infrastructure pipeline के बारे में भी दोमों के बीच चर्चा हुई. UK की कंपनियों का भी प्रधानमंत्री ने भारत में निवेश के लिए तहा दिल से स्वागत किया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.