Cyclone Yaas: तबाही मचाने आ रहा है 'यास', पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल मीटिंग

Cyclone Yaas को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे.

  • 4884
  • 0

Cyclone Yaas को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे. यह मीटिंग 11 बजे होगी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे. ये बैठक सुबह 11 बजे होगी, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ एनडीएमए (NDMA)  के प्रतिनिधि, टेलीकॉम के सेक्रेटरीज, पावर, सिविल एविएशन और अर्थ साइंस के मंत्री भी शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.


चक्रवाती तूफान यास 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है. चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में टीमों की तैनाती शुरू कर दी है. यास के कारण आम जनता को काफी नुकसान हो सकता है. ऐसे में पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा की तैयारियां शुरु कर दी है.


वहीं कोविड -19 महामारी के बीच चक्रवाती तूफान यास की खबर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को अधिकारियों को सावधान रहने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चक्रवात शेल्टरों में लग रहे भीड़ के कारण वायरस का संक्रमण न फैले.


LEAVE A REPLY

POST COMMENT