Nepal PM India Visit: भारत और नेपाल के बीच कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर दोनों देशों के पीएम ने किया हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.

  • 217
  • 0

नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में गुरुवार को यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेता बहुत जोशी से मिले. पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले नेपाली पीएम महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर भी गए और श्रद्धांजलि अर्पित की. 

दोनों देशों के पीएम ने संयुक्त प्रेस वार्ता की

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. इसके बाद दोनों देशों के पीएम ने संयुक्त प्रेस वार्ता भी की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, मुझे याद है कि 9 साल पहले 2014 में कार्यभार सँभालने के तीन महीने के भीतर मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी. उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक “हिट” फार्मूला दिया था- हाईवेस, आई-वे, और ट्रांस-वे.

नेपाली पीएम ने पीएम मोदी को दिया न्यौता 

PM मोदी नेपाली पीएम की तारीफ करते हुए बोले, आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है. PM मोदी ने आगे कहा, आज भारत और नेपाल के बीच 'लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड एग्रीमेंट' संपन्न हुआ है. इसमें हमने आने वाले 10 वर्षों में नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली आयात करने का लक्ष्य रखा है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT