Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Omicron Varient: 5 साल से कम उम्र के बच्चों को अधिक खतरा: वैज्ञानिक

दक्षिण अफ्रीका में 1600 से ज्यादा ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए, जिसमें 25 मरीजों की मौत भी हुई. वहीं बीते महीने के दूसरे हफ्ते में लगभग हर दिन 200 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मरीज मिल रहे थे.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 04 December 2021

दक्षिण अफ्रीका में उत्पन्न हुई कोरोना वायरस की नई ओमिक्रॉन वेरिएंट से एक भयभीत करने वाली खबर आई है. अफ्रीकन डॉक्टर ने कहा है कि 5 साल से काम के बच्चों में यह वेरिएंट ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. 

ये भी पढ़ें:-Maharashtra: 1123 किलो प्याज बेचने के बाद किसान को हुई सिर्फ 13 रुपये की कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में 1600 से ज्यादा ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए, जिसमें 25 मरीजों की मौत भी हुई. वहीं बीते महीने के दूसरे हफ्ते में लगभग हर दिन 200 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मरीज मिल रहे थे. इसी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैज्ञानिकों ने छोटे बच्चों के लिए चिंता व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें:-लुंगी छाप गुंडे 2017 से पहले खुलेआम घूमते थे: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

साउथ अफ्रीका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेबल डिसीजेस (NICD) की डॉ. वासिला जसैट (Dr Waasila Jassat) ने कहा, 'किसी भी वायरस में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा कम रहता है.पहले की महामारियों में भी यही देखने को मिला है. लेकिन तीसरी लहर में 5 साल से छोटे बच्चों और 15 से 19 साल के युवाओं के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बढ़ी थी और अब चौथी लहर में हमने सभी एज ग्रुप में संक्रमण की बढ़ने का ट्रेंड देखा है, खास तौर से 5 साल से छोटे बच्चों में.'  

ये भी पढ़ें:-इंडियन नेवी डे, भारत को नौसेना के अधिकारियों पर गर्व

उन्होंने कहा, 'उम्मीद के मुताबिक बच्चों में संक्रमण अब भी कम है. लेकिन 5 साल से छोटे बच्चों में ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग इस वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं और दूसरे नंबर पर 5 साल से छोटे बच्चों की संख्या है.' 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll