Parliament Session: लोकसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा, BJD, YSRCP ने दिया बीजेपी को समर्थन

Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा में बुधवार को दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान सदन में जबरदस्त हंगामा हो सकता है.

लोकसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा
  • 114
  • 0

Delhi Services Bill: संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है. लोकसभा में आज दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक इस बहस में विपक्ष के सदस्य भी हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि यह चर्चा दोपहर 2 बजे होगी. इससे पहले संसद में मणिपुर मामले पर हंगामा जारी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली सेवा बिल पर आज फिर से हंगामा देखने को मिल सकता है.

 BJD और YSRCP ने विधेयक का किया समर्थन 

बता दें कि मंगलवार को गृहराज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा में पेश किया गया था. इस बिल का कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विरोध किया था.

वहीं, BJD और YSRCP ने इस बिल का समर्थन किया. इस बीच BJD और YSRCP द्वारा संसद में दिल्ली सेवा विधेयक का समर्थन करने पर AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बिल का समर्थन देने का फैसला लिया है. 

अगर भाजपा इस अध्यादेश को दिल्ली में लागू करने में सफल रही तो वह इसे अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों में भी लागू कर सकती है. यह एक राष्ट्रविरोधी अध्यादेश है और जो भी इसका समर्थन करेंगे इतिहास उन्हें राष्ट्र विरोधियों के नाम से याद रखेगा. 

कई पार्टियों ने किया समर्थन

वहीं, AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, कई पार्टियां हैं जो संसद में बीजेपी की मदद कर रही हैं. ये पार्टियां BJD, YSRCP और कई अन्य हैं, इन सभी पार्टियों की अपनी-अपनी राजनीति है. लेकिन जब भी बीजेपी को उनकी (BJD, YSRCP) पार्टी को तोड़कर अपनी सरकार बनाने का मौका मिलेगा, बीजेपी ऐसा करने का मौका नहीं छोड़ेगी. 

AAP कर रही बिल का विरोध 

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सेवा बिल का विरोध किया है. साथ ही कांग्रेस और कई विपक्षी दल भी इसके विरुद्ध हैं. सीएम केजरीवाल ने इस बिल का विरोध करने के लिए कई विपक्षी दलों से समर्थन मांगा था. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के सभी सदस्य तथा संविधान का सम्मान करने वाले सदस्य दिल्ली सेवा अध्यादेश का स्थान लेने वाले विधेयक का पुरजोर विरोध करेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT