Petrol Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल डीजल के दाम पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी की हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में दो हफ्ते से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

  • 1020
  • 0

सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है. क्रूड बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. लेकिन आज कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

पेट्रोल और डीजल के दाम
आज रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और मुंबई में 109.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगा कच्चा तेल और देश में ऊंची महंगाई की वजह से सरकार के सामने पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने या बढ़ाने की मुश्किल स्थिति है.


लोगों को बड़ी राहत
बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने 21 मई को लोगों को बड़ी राहत दी थी. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की थी. सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की. इसके बाद देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने वैट में भी कमी कर दी. इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र की सरकारें शामिल हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT