पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, खुद नशे में हैं कांग्रेस के युवराज काशी के नौजवानों को कह रहे हैं नशेड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं, यहां पर पीएम ने 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 75
  • 0

लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही शंखनाद बजा दिया गया है, राजनीतिक तकरार जोरों-शोरों से देखने को मिल रहा है। बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले ही नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं, यहां पर पीएम ने 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। पीएम का कहना है कि, "दशकों-दशक के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण ने यूपी को विकास में पीछे धकेला है। पहले की सरकारों ने बीमारू राज्य बनाया यहां के नौजवानों ने उनका भविष्य छीना।"

काशी को संवारेंगे पीएम मोदी

बनारस को लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अहम बातें कही है प्रधानमंत्री का कहना है कि, काशी तो संवारने वाला है। यहां रोड भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे, इसके अलावा मुझे तो यहां जन-जन को संवारना है, हर मन को संवारना है एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है। काशी शिव की भी नगरी है, यह बुद्ध के उपदेशों की भूमि है। काशी जैन की जन्मस्थली भी है और आदि शंकराचार्य को भी यहां से बोध मिला है।"

गन्ने के दामों पर बोले पीएम मोदी

इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गन्ने के न्यूनतम मूल्य में बढ़ोतरी का भी जिक्र किया है। उन्होंने यह कहा है कि, "2 दिन पहले ही सरकार ने गन्ने के न्यूनतम मूल्य को बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है आप वह समय भी याद कीजिए, जब गन्ने के भुगतान के लिए पहले की सरकार कितना मिन्नत करवाती थी। लेकिन अब किसानों के बकाए का भुगतान तो हो ही रहा है फसलों के दाम भी बढ़ाएं जा रहे हैं।"

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT