कल पेश होगा बजट, पीएम मोदी बोले- 'यह बजट दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रकाश देगा'

पीएम नरेंद्र मोदी संसद बजट सत्र से पहले कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल (1 फरवरी) बजट लेकर आ रही हैं. इस बजट पर ना केवल भारत, बल्कि विश्व का भी ध्यान है.

  • 297
  • 0

संसद का बजट सत्र शुरु हो रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.  इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत की. पीएम मोदी ने बताया कि इस बार का बजट कैसा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का बजट सत्र आशा का किरण लेकर आ रहा है. इस बजट पर ना केवल भारत, बल्कि विश्व का भी ध्यान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी पहली बार संयुक्त सदन को संबोधित करने जा रही है और यह भारत का गौरव है, संसदीय परंपरा का गौरव है.

कल पेश होगा बजट 

पीएम नरेंद्र मोदी संसद बजट सत्र से पहले कहा, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल (1 फरवरी) बजट लेकर आ रही हैं. इस बजट पर ना केवल भारत, बल्कि विश्व का भी ध्यान है. भारत का यह बजट दुनिया की डामाडोल होती अर्थव्यवस्था को भी प्रकाश देगा.' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है निर्मला जी हर उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. बीजेपी के नेतृत्व में NDA का एक ही लक्ष्य रहा है इंडिया फर्स्ट सिटीजन फर्स्ट.'

समूची दुनिया की अर्थव्यवस्था को रोशनी देगा यह बजट: पीएम

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और अर्थव्यवस्था की दुनिया से विश्वसनीय आवाजें, एक सकारात्मक संदेश, आशा की किरण और उत्साह की शुरुआत लेकर आ रही हैं. उम्‍मीद की किरण लेकर आ रही है और नई आशाएं लेकर आ रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'भारत के बजट पर विश्व की नजरें हैं और ये समूची दुनिया की अर्थव्यवस्था को रोशनी देगा.'

संसद सत्र में विपक्ष को हिस्सा लेने की अपील 

मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों से संसद से बजट सत्र में हिस्सा लेने और चर्चा करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'बजट सत्र में तकरार भी रहेगी और तकरीर भी होगी. सदन हर मुद्दे पर बहुत अच्छी चर्चा करेगा. मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ बहुत बारीकी से अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे. सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ इस सत्र में हिस्सा लेंगे. यह सत्र हम सभी के लिए महत्वपूर्ण होगा.'

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT