Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बिहार में जहरीली शराब ने मचाया हाहाकार, छपरा में अब तक 73 मौतें, एक क्लिक में देखे लिस्ट

छपरा में जहरीली शराब से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 34 शवों का पोस्टमार्टम हुआ है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 December 2022

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के छपरा जिले के बाद अब अन्य जिलों से भी जहरीली शराब से मौत की खबर सामने आ रही है. छपरा के अलावा बेगूसराय और सिवान में भी मौत की खबर सामने आई है. छपरा में जहरीली शराब से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 34 शवों का पोस्टमार्टम हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से 24 मौत के आधिकारिक आंकड़े दिए जा रहे हैं. छपरा में हो रही मौतें से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

लोगों के आंखों की गई रोशनी

सदर अस्पताल में अब तक 31 और पटना में 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन 34 मौत का ही दावा कर रहा है लेकिन गैर सरकारी आंकड़े 75 से अधिक मौत की बात कह रहे हैं. मशरक थाना क्षेत्र से  यदू मोड़, बहरौली बेनछपरा घोघियां, पचखंडा, मशरक तख्त, गंगौली, गोपालवाड़ी, हनुमानगंज तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला और महुली के साथ अमनौर और मढौरा में लोगों की जहरीली शराब पीने से मौतें हुई हैं. कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं.

पिछले 12 घंटे से थोड़ी राहत 

हालांकि छपरा राहत की बात ये है कि छपरा में पिछले 12 घंटे में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है. मगर छपरा के अलावा सिवान में मौत की खबर सामने आई हैं. सीवान में दो दिन के अंदर संदिग्ध परिस्थिती में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, यहां भी मौत की वजह जहरीली शराब ही बताई जा रही है.  पांच लोगों की मौत में एक चैकीदार भी शामिल है. पांच लोगों की मौत के बाद से सिवान में कोहराम मचा है.  जिला प्रशासन ने अपनी देखरेख में एक शख्स शंभु यादव का पोस्टमार्टम करवाया जबकि दो लोगों का दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया, वहीं दो अन्य का शव गांव में है.

छपरा में  मृतकों की सूची 

-संजय सिंह पिता वकील सिंह – डोइला,इसुआपुर

-कुणाल सिंह- यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख

- अजय गिरी- सूरज गिरी-बहरौली,मशरक

-मुकेश शर्मा- बच्चा शर्मा-मशरक

-भरत राम- मोहर राम-मशरक तख्त, मशरक

-जयदेव सिंह- बिंदा सिंह-बेन छपरा, मशरक

-विजेन्द्र राय -नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर

-हरेंद्र राम – गणेश राम -मशरख तख़्त,मशरक

-रामजी साह-गोपाल साह -मशरख

-अमित रंजन – दीवेद्र सिन्हा – डोइला इसुआपुर

-संजय सिंह पिता वकील सिंह – डोइला,इसुआपुर

-विक्की महतो-सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा

-गोविंद राय-घिनावन राय-पचखंडा,मशरक

-ललन राम- करीमन राम-मशरक पश्चिम टोला

-प्रेमचंद साह-बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर

-दिनेश ठाकुर-असर्फी ठाकुर-महुली,मशरक

-मनोज राम- लालबाबू राम-दुरगौली, मशरक

-मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक

-नासिर हुसैन-शमसुद्दीन-मशरक

-रमेश राम-कन्हैया राम,मशरक

-चन्द्रमा राम- हेमराज राम-मशरक

 -एकराकुल हक़-मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख

-शैलेन्द्र राय -दिन दयाल राय -बहरौली मशरख

-उमेश राय-शिव पूजन राय-अमनौर

-उपेंद्र राय-अक्षय राय-अमनौर

-रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो -यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा

-दूधनाथ तिवारी-महावीर तिवारी- बहरौली मशरख

-भरत शाह- गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख

-सालाऊदीन मिया- वकील मिया- अमनौर

-सुरेंद सिंह -स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर

-जयनारायण राय- स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर

-सीताराम-सिपाही राय-बहरौली, मशरक

-विश्वकर्मा पटेल-श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख

-जयप्रकाश सिंह-शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख

-सुरेन साह- जतन साह-घोघिया,मशरक

- जतन साह-कृपाल साह-घोघिया,मशरक

जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप -बेटा)

-विक्रम राज- स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा

-दशरथ महतो- केसर महतो-डोइला, इसुआपुर

-चंद्रशेखर शाह-भिखारी शाह-बहरौली मशरख

जगलाल शाह- भरत शाह -बहरौली मशरख

-अनिल ठाकुर-परमा ठाकुर -बहरौली मशरख

हरेराम सिंह -राजेंद्र सिंह-घोघिया मशरक

-मोहन प्रसाद यादव -रामजतन प्रसाद-घोघिया मशरक

-कन्हैया सिंह- रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मशरक

-विक्की महतो-लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर

-रमेश महतो- यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा

-मुकेश राम-चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर

-वीरेंद्र राम-स्व. रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया

-नथुनी राम -स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया

-बृजेश कुमार राय -नगीना राय -बहरौली मशरक

-चमचम साह-मथुरा साह-बहरौली मशरक

-कमलेश साह-मथुरा साह -बहरौली

-प्रेम तिवारी -सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मशरक

-सूरज साह, पिता-मथुरा साह, बहरौली

-मंजू देवी-महुली

-रामायण गिरी- बनियापुर, मर्चा


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll