परीक्षा पे चर्चा 2024 पर करेंगे खुद प्रधानमंत्री बच्चों को मोटिवेट,करीब 1 करोड़ से ज़्यादा पहुँचा पंजीकरण रिकॉर्ड

बोर्ड एगज़ाम शुरु होने में सिर्फ एक महीना रह गया है. परीक्षा देने वाले स्टूडेंटस ऐसे वक्त में काफी स्ट्रेस में रहते हैं. ऐसे मेंऐसे में हर स्टूडेंट्स को मोटिवेशन चाहिए होता है. और स्टूडेंट्स को पीएम मोदी खुद मोटिवेट करते हैं. परीक्षा पर चर्चा यानि कि पीपीसी में भाग लेने और प्रधानमंत्री से बात करने के लिए देश भर के छात्रों में काफी उत्साह रहता है.

  • 162
  • 0

क्या आपको पता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब करेंगे परीक्षा पर चर्चा? पीएम मोदी क्यों करते हैं परीक्षा पर चर्चा? क्यों आयोजित किया जाता है यह प्रोग्राम? कैसा होगा इस कार्यक्रम इंटरैक्टिव प्रोग्राम?

 

नमस्कार मैं रिया और आप देख रहें हैं इंस्टाफीड आज के इस वीडियो में इन्हीं सब सवालों का जवाब देंगे आपको तो वीडियो में बने रहें हमारे साथ.

 

बोर्ड एगज़ाम शुरु होने में सिर्फ एक महीना रह गया है. परीक्षा देने वाले स्टूडेंटस ऐसे वक्त में काफी स्ट्रेस में रहते हैं. ऐसे मेंऐसे में हर स्टूडेंट्स को मोटिवेशन चाहिए होता है. और स्टूडेंट्स को पीएम मोदी खुद मोटिवेट करते हैं. परीक्षा पर चर्चा यानि कि पीपीसी में भाग लेने और प्रधानमंत्री से बात करने के लिए देश भर के छात्रों में काफी उत्साह रहता है.

 

इसमें पीएम खुद स्टूडेंटस, टीर्चस और माता-पिता, के साथ बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पीएम मोदी की ओर से इस कार्यक्रम को काफी इंटरैक्टिव बनाया गया है. पिछले छह सालों से एजूकेशन डिपार्टमेंट स्कूल, स्टूडेंट्स और शिक्षक मिलकर सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.

 

इस साल, यह कार्यक्रम भारत मंडपम, आईटीपीओ [ITPO], प्रगति मैदान के टाउन-हॉल में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि वीर गाथा और कला उत्सव प्रतियोगिताओं के विजेता, साथ ही प्रत्येक राज्य और यूटी प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को मुख्य कार्यक्रम के लिए विशेष गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है. हालाकिं MyGov प्लेटफॉर्म पर 11 दिसंबर 2023 से लेकर 12 जनवरी 2024 तक एमसीक्यू प्रतियोगिता क्लास 6th से 12th तक के बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी चलता आ रहा था. साथ ही आपको बता दें कि 29 जनवरी,2024 को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के साथ करीब 4,000 लोग शामिल होंगे।

 

इस कार्यक्रम को करने के पीछे का मोटिव बच्चों के लिए तनाव मुक्त वातावरण को बढ़ावा देना और साथ ही माता-पिता, शिक्षकों, और छात्रों  को एकजुट करना है ताकि एक ऐसी व्यवस्था तैयार की जा सके जहां प्रत्येक बच्चे की पर्सानिलिटी को महत्व दिया जाए.

 

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की ओर से "एग्जाम वॉरियर्स" के नाम से एक बुक का भी लॉन्चिंग होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेन प्रोग्राम से पहले स्कूल स्तर पर मैराथन रेस, म्यूज़िक काम्पटिशन, मीम काम्पटिशन, नुक्कड़ नाटक,और ऐसे कई मनोरंजक कार्यक्रमों की एक सीरीज़ आयोजित की जाएगी.

 

अब देखना यह होगा कि इस प्रोग्राम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को और कैसे ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करते हैं जिससे कि कम स्कोर करने वाले भी कैसे अपने आप को खुश रख सकते हैं.

 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT