स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित COP26 लीडर्स इवेंट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीन एनर्जी पर अपनी बात रखी .
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित COP26 लीडर्स इवेंट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीन एनर्जी पर अपनी बात रखी . उन्होंने कहा- एक सूर्य, एक विश्व और एक ग्रिड की कल्पना को अगर हम साकार कर पाते हैं तो इससे सोलर प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा .
ये भी पढ़े :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रीन ग्रिड की मेरी कई सालों पुरानी परिकल्पना को आज अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और ब्रिटेन के ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव से एक ठोस रूप मिला है. औद्योगिक क्रांति को जीवाश्म ईंधन ने ऊर्जा दी थी .
ये भी पढ़े :
प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल से कई देश समृद्ध हुए लेकिन हमारी धरती, हमारा पर्यावरण निर्धन हो गए .