Hindi English
Login

Pro Kabaddi PKL 8 Eliminators fixtures: यूपी योद्धा vs पुणेरी पलटन, गुजरात जायंट्स vs बेंगलुरु बुल्स

एलिमिनेटर 21 फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल दो दिन बाद होंगे. फाइनल 25 फरवरी को होना है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खेल - 20 February 2022

परदीप नरवाल की यूपी योद्धा एलिमिनेटर 1 में पुनेरी पलटन के साथ हॉर्न बजाएगी, जबकि गुजरात जायंट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल 8) के एलिमिनेटर 2 में पवन सहरावत की बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी.

पूर्ण पीकेएल कवरेज

एलिमिनेटर 21 फरवरी को खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल दो दिन बाद होंगे. फाइनल 25 फरवरी को होना है. नॉकआउट चरण बायो-बबल के भीतर शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल में जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.