Rahul Gandhi VS Smriti Irani: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कांग्रेस नेता के बयान से अटकलें तेज

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट को कांग्रेस की पारंपरिक सीट मानी जाती थी. लेकिन 2019 में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के किले में सेंध लगा दी और सांसद बन गईं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
  • 192
  • 0

Amethi News: लोकसभा चुनाव होने में अभी 7-8 महीने का समय है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में हैं. चर्चा के पीछे की वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं.

2019 में अमेठी से स्मृति ईरानी बनी सांसद 

बता दें कि अमेठी सीट को कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. राहुल गांधी यहां से तीन बार लगातार सांसद रह चुके हैं. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस की पारंपरिक सीट पर सेंध लगा दी और किले को भेद दिया. राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा. यहां से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सांसद बनीं.

राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव: अजय राय 

अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीते दिन शुक्रवार को दावा किया कि राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे. इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि स्मृति ईरानी और राहुल गांधी एक बार फिर आमने सामने हो सकते हैं. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस परिवार को सिर्फ दो ही बार हार मिली है. पहली बार संजय गांधी जनता पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र प्रताप सिंह से चुनाव हार गए थे. वहीं, दूसरी बार राहुल गांधी बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार गए. 

यूपी में कांग्रेस की सिर्फ एक सीट 

जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट रायबरेली पर जीत हासिल कर पाई थी. रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस की नजर स्मृति ईरानी से अपनी पारंपरिक सीट छीनने पर बनी हुई है. राहुल गांधी फिलहाल केरल के वायनाड से सांसद हैं. 

क्या बोले अजय राय 

मालूम हो कि अमेठी सीट की चर्चा उस वक्त तेज हो गई जब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी निश्चित रुप से अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. अमेठी के लोग यहां हैं. वहीं, स्मृति  ईरानी के बारे में पूछे जाने पर राय ने कहा कि वो निराश दिखती हैं. 

अजय राय ने आगे कहा कि अमेठी के लोग उन्हें (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) अपने परिवार की तरह मानते हैं क्योंकि उन्होंने वादे पूरे किए. यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वहां की जनता की मांग है. लोग चाहते हैं कि कांग्रेस सत्ता में आए. हम जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT