समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी, छानबीन में जुटी पुलिस

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है.

  • 471
  • 0

मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इस बात की जानकारी वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी है. दरअसल, उन्होंने उसी दिन एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मामला दर्ज करने के अगले ही दिन उन्हें यह धमकी मिली.

वानखेड़े ने मुंबई पुलिस से शिकायत की जांच करने को कहा है. बताया गया है कि 14 अगस्त को एक ट्विटर अकाउंट बनाया गया था और उसी के जरिए वानखेड़े को धमकी दी गई थी. समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. अमन नाम के शख्स से मिले मैसेज में उन्होंने लिखा है कि आप नहीं जानते कि आपने क्या किया है, इसका हिसाब आपको देना होगा. आईआरएस अधिकारी वानखेड़े ने बताया कि उसके बाद उस शख्स ने लिखा, तुम्हें खत्म कर दूंगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT