Rahul Gandhi Speech in US: राहुल गांधी के विपक्षी एकजुटता की बात पर समर्थन में उतरे संजय राउत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. वाशिंगटन डीसी में विपक्षी एकता के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है.

  • 227
  • 0

Sanjay Raut On Opposition Unity: शिवसेना ( उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विपक्षी एकता पर दिए गए बयान पर समर्थन किया है. उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी ने जो बात कही है. वह उनकी बात से पूरा  सहमत हैं. पूरा विपक्ष एक साथ है. 

राहुल गांधी की बातों से सहमत हूं: संजय राउत

समाचार एजेंसी से बातचीत में उद्धव गुट के नेता संजय राउत, ने कहा कि, राहुल गांधी ने जो कहा है उससे मैं सहमत हूं. पूरा विपक्ष एकजुट है. 2024 में हम भाजपा को हराएंगे ये हमारा विश्वास और आत्म विश्वास दोनों है. राहुल गांधी की बात बहुत समझदारी की बात है, बड़े नेता इसी प्रकार से बात करते हैं. हम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे जाएंगे.

अमेरिका में राहुल ने दिया था विपक्षी एकजुटता बयान

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. वाशिंगटन डीसी में विपक्षी एकता के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है, और यह अधिक से अधिक एकजुट हो रहा है. हम सभी विपक्षियों से बातचीत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वहां काफी अच्छा काम हो रहा है. लेकिन मुझे विश्वास है कि विपक्ष का महागठबंधन होगा."

राहुल गांधी केंद्र पर लगातार हमलावर 

राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग मामले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि यह नाटकीय घटनाक्रम असल में करीब छह महीने पहले शुरू हुआ. हम संघर्ष कर रहे थे. पूरा विपक्ष भारत में संघर्ष कर रहा है. सारा धन कुछ लोगों के पास है. संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है. हम अपने देश में लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं."

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT