आम लोगों के बीच सारा ने किया सफर, लग्जरी गाड़ी छोड़ उठा रही मेट्रो का लुत्फ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को घूमने का काफी शौक है. वह अक्सर अपने काम से ब्रेक लेकर कहीं घूमने जाती हैं. इस बीच सारा अली खान ने अपनी लग्जरी कार छोड़कर मेट्रो में सफर किया है.

  • 331
  • 0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को घूमने का काफी शौक है. वह अक्सर अपने काम से ब्रेक लेकर कहीं घूमने जाती हैं. इस बीच सारा अली खान ने अपनी लग्जरी कार छोड़कर मेट्रो में सफर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मेट्रो में सफर करती नजर आ रही हैं.

सारा अली खान ने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मुंबई मेट्रो में सफर का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान मेट्रो के अंदर सीट पर बैठी हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए हाय कह रही हैं. कैप्शन में लिखा, 'मुंबई मेरी जान' इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया है. वीडियो के बैकग्राउंड में 'इन दिनों' गाना सुनाई दे रहा है.

सारा और आदित्य

मालूम हो कि सारा अली खान फिल्म मेट्रो इन डिनो में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. इस फिल्म में सारा और आदित्य के अलावा अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और नीता गुप्ता नजर आएंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT