जम्मू कश्मीर में आया तेज भूकंप, झटकों से कांप गई कारगिल और लद्दाख

जम्मू-कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप लगभग 3:48 बजे आया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 94
  • 0

जम्मू-कश्मीर के कारगिल और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप लगभग 3:48 बजे आया. भूकंप का केंद्र कारगिल में 10 किलोमीटर जमीन के नीचे था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है. किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी.

भूकंप के झटके महसूस

खबरों की मानें तो भूकंप के झटके भी महसूस किए गए. लद्दाख में शाम 4:01 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शाम 4:01 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई, फिर शाम 4.18 बजे किश्तवाड़ में दूसरा भूकंप आया. इसकी तीव्रता 3.6 थी, जबकि इससे पहले सुबह 11:38 बजे पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था.

धरती के भीतर मौजूद प्लेट

भूकंप के पीछे का कारण धरती के भीतर मौजूद प्लेटों का टकराना है. हमारी पृथ्वी के अंदर सात प्लेटें हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये एक-दूसरे से टकराते हैं तो फॉल्ट लाइन जोन बनता है. जिससे सतह के कोने मुड़ जाते हैं और वहां दबाव बनने लगता है. ऐसे में प्लेट टूटने के बाद ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है. जिससे धरती हिलने लगती है.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है. भूकंप को 1 से 9 तक के पैमाने पर मापा जाता है. भूकंप को उसके केंद्र से मापा जाता है. भूकंप को लेकर इसे चार अलग-अलग जोन में बांटा गया है. मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग के मुताबिक इसमें जोन-5 से लेकर जोन-2 तक शामिल हैं। जोन 5 सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है और इसी तरह जोन 2 सबसे कम संवेदनशील माना जाता है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT