सुष्मिता सेन ने एडोप्ट किया तीसरा बच्चा? गोद में बेबी बॉय लिए एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, देखें

बॉलीवुड की डीवा सुष्मिता सेन 2 बेटियों की सिंगल मदर हैं. साल 2000 में सुष्मिता सेन ने बेटी रेने और साल 2010 में अलीशा को गोद लिया था. दोनों बेटियों की परवरिश सुष्मिता सेन अकेले कर रही हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा सुना जा रहा है कि सुष्मिता सेन ने एक

  • 960
  • 0

बॉलीवुड की डीवा सुष्मिता सेन 2 बेटियों की सिंगल मदर हैं. साल 2000 में सुष्मिता सेन ने बेटी रेने और साल 2010 में अलीशा को गोद लिया था. दोनों बेटियों की परवरिश सुष्मिता सेन अकेले कर रही हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा सुना जा रहा है कि सुष्मिता सेन ने एक बेटे को भी गोद लिया है. इस खबर को पर तब मिले जब सुष्मिता सेन मुंबई के बांद्रा में रेस्टोरेंट के बाहर अपनी दो बेटियों के अलावा एक छोटे बच्चे के साथ दिखाई पड़ी. बता दें एक्ट्रेस वहां शुबीर सेन का जन्मदिन सेलिब्रेट करने आईं थी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 

सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें वो तीनों बच्चों के साथ पैपराज़ी को पोज़ देते हुए दिखाई पड़ी. वीडियो को देख कहा जाने लगा कि सुष्मिता सेन ने बेबी बॉय एडॉप्ट किया है. दो बेटियों के बाद अब एक्ट्रेस ने तीसरा बच्चा गोद लिया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इसके बारे में कोई ऑफिश्यल कंफर्मेशन नहीं दी. लेकिन पड़ताल में सामने आया कि ये खबरें गलत हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में नज़र आया बेबी बॉय सुष्मिता के दोस्त का बेटा है. जिसे वो दुलार रही हैं. 

 एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

अब बात अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज आर्या 2 को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. सीरीज के पहले सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं सेकेंड सीजन भी फैंस को काफी ज़बरदस्त लगा. सुष्मिता सेन पहले से भी ज्यादा बिंदास लुक में नज़र आईं यहां तक की दर्शकों ने सुष्मिता सेन को शेरनी भी कहा.  

ये भी पढ़ें- गोविंदा अपने नए गाने पर हुए बुरी तरह ट्रोल यूजर ने लिखा- आपका दौर जा चुका है

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT