तालिबानी सरकार ने लगाई महिलाओं के खाने पर पबंदी, जानिए क्या है वजह

अफगानिस्तान में इस वक्त स्थिति काफी ज्यादा खराब दिखाई दे रही है। तालिबानियों के आने के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं की हालत दिन-प्रतिदिन काफी खराब होती जा रही है।

  • 287
  • 0

अफगानिस्तान में इस वक्त स्थिति काफी ज्यादा खराब दिखाई दे रही है। तालिबानियों के आने के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं की हालत दिन-प्रतिदिन काफी खराब होती जा रही है। इतना ही नहीं उनकी तरफ से 10 अप्रेल को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में बगीचों या हरे-भरे स्थानों वाले रेस्टोरेंट में परिवारों और महिलाओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। 

इतना बड़ा फैसला मौलवियों की ओर से शिकायत करने के बाद तालिबान सरकार की तरफ से लिया गया है। जो शिकायत की गई उसमें ये कहा गया है कि ऐसी जगहों पर पुरुष औऱ महिलाओं की भीड़ होने लगी है। ऐसे में अफगान अधिकारियों की तरफ से ये कहा गया है कि हिजाब न पहनने और महिला-पुरुष के एक जगह पर होने के चलते प्रतिबंध लगाए गए हैं। अब तक ये प्रतिबंध केवल हेरात प्रांत में हरी-भरी जगहों वाले रेस्टोरेंट पर लागू है।

इसके अलावा आउटडोर डाइनिंग प्रतिबंध केवल हेरात में ऐसे रेस्तरां पर है, जो पुरुषों के लिए भी खुले रहते हैं। वहीं, फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट की माने तो हेरात में उप मंत्रालय और सदाचार निदेशालय के एक उप अधिकारी बाज मोहम्मद नजीर ने मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि सभी रेस्तरां परिवारों और महिलाओं के लिए प्रतिबंधित नहीं थे। 

तालिबान पर पहले भी लग चुके हैं इस तरह के प्रतिबंध

इन सब मामलों को लेकर हेरात में उप और सदाचार निदेशालय के प्रमुख अज़ीज़ुर्रहमान अल मुहाजिर ने कहा कि यह एक पार्क की तरह था लेकिन उन्होंने इसे एक रेस्टोरेंट का नाम दिया गया, जहां पुरुष और महिलाएं एक साथ आते थेय़ भगवान का शुक्र है कि इसे अब ठीक कर दिया गया है। साथ ही, हमारे ऑडिटर भी उन सभी पार्कों की चेकिंग करेंगे जहां पुरुष और महिलाएं जाते हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT