Teacher Day 2022: जीवन में बहुत कुछ सिखाने वाले टीचर्स को ऐसे दें बधाई संदेश

साल भर टीचर्स हमें पढ़ाते हैं, हमें जिंदगी की कुछ अहम चीजें सीखाते हैं और उन्हें समझाने में योगदान देते हैं। ऐसे में हमारे लिए जरूरी है कि इस दिन हम उन्हें बधाई दें और स्पेशल फील करवाएं।

  • 615
  • 0

इस वक्त पूरे देशभर में शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है। सभी लोग अपने गुरु और शिष्य के इस रिश्ते को मजबूत करते हुए इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। साल भर टीचर्स हमें पढ़ाते हैं, हमें जिंदगी की कुछ अहम चीजें सीखाते हैं और उन्हें समझाने में योगदान देते हैं। ऐसे में हमारे लिए जरूरी है कि इस दिन हम उन्हें बधाई दें और स्पेशल फील करवाएं। इस दिन हम वो हर कोशिश करें जिससे कि उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए और उनकी मेहनत रंग लाएं। आइए यहां देखिए टीचर्स डे पर वो बधाई संदेश जिन्हें आप अपने गुरुों को भेज सकते हैं। 


1- जो बनाए हमें अच्छा इंसान

कराएं हमें सही-गलत का भेद

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं हम शत-शत नमन

Happy Teacher' s day


2- गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना जीवन नहीं,

भाग्यशाली हैं वो एकलव्य, जिन्हें मिले महान द्रोणाचार्य जैसे गुरु Happy Teacher' s day


3- जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए, 

क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है, पर उन्होंने जीना सीखाया है।


4- रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,

ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,

जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,

ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ।


5- तुमने सिखाया ऊंगली पकड़ कर चलना ,

तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद संभालना ,

तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे हैं इस मुकाम पे।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT