वैसे तो आपने देखा ही होगा जब कोई दूल्हा बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने जाता है तो घोड़ी या कार में सवार होकर जाता है. लेकिन आज कहानी थोड़ी रोचक है जहां दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि एम्बुलेंस पर सवार होकर आता हो.
स्ट्रेचर वाले दूल्हे की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है आपको बता दें कि, वायरल तस्वीर उदयपुर की है, जहां दूल्हे की हालत को देखकर लोग जोड़ों के प्यार की तारीफ कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के पर्व पर सिंधी समाज की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराया गया लेकिन इससे 5 दिन पहले ही एक दूल्हे का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में घायल हुए दूल्हे का नाम राहुल कटारिया है जो स्ट्रेचर पर सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचे.
अहमदाबाद से उदयपुर लौटते समय हुआ हादसा
राहुल कटारिया पारिवारिक काम से अहमदाबाद गए थे. इस दौरान रास्ते में लौटते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया. परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजन उन्हें एक बार उदयपुर ले आए, लेकिन बाद में फिर से अहमदाबाद ले जाकर राहुल का ऑपरेशन करवाया और पैर में रॉड डलवाई गई. इसके बाद पूरे पैर पर डॉक्टर ने प्लास्टर बांध दिया. इसके बाद राहुल को बिस्तर पर रहने की सलाह दी गई, लेकिन तय समय पर विवाह करने के फैसले के बाद राहुल कटारिया एम्बुलेंस से विवाह स्थल पर पहुंचे. साथ ही रितिका के साथ 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.