7000 गाड़ियों और बेशुमार दौलत के मालिक हैं ये सुल्तान

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक अमीर सुल्तान हैं लेकिन क्या आपको पता है एक सुल्तान ऐसे भी हैं जिनके पास 7000 से ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन है, जिनकी अनुमानित कीमत 3410 करोड़ रूपये बताई जाती है.

  • 743
  • 0

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक अमीर सुल्तान हैं लेकिन क्या आपको पता है एक सुल्तान ऐसे भी हैं जिनके पास 7000 से ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन है, जिनकी अनुमानित कीमत 3410 करोड़ रूपये बताई जाती है. इन सबके अलावा उनके पास सोने से जड़ा हुए महल भी है. इनकी कुल संपत्ति 14000 करोड़ के आस पास बताई जा रही है. इनकी कारों में रोल्स रायस, मर्सिडीज़, फेरारी, बेंटले इत्यादि हैं,

जिस सिंहासन पर ये सुल्तान बैठते हैं उस पर भी सोने की जड़ावत है तथा इनकी कारों पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है. इतनी बातों के बाद आप जानना चाहते होंगे कि यह शख़्स है कौन? 7 हजार कारों और बेशुमार दौलत के मालिक ब्रुनेई के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैं इनका नाम हसनल बोलकिया हैं इनको ब्रुनेई पर शासन करते हुये 50 साल से ज्यादा हो चुका है हसनल का परिवार ब्रुनेई की गद्दी पर पिछले 600 सालों से काबिज़ है, हसनल जब 21 वर्ष के ही हुये थे तभी 1967 में उनको गद्दी सौंप दी गयी थी. 


Also Read : कोरोना का नया वैरियेंट, सरकार का अलर्ट जारी


सूत्रों के अनुमान के मुताबिक हसनल लग्जरी सुविधाओं से लैस कई प्राइवेट ज़ेट भी हैं उनके एक जेट बोइंग 747-400 पर तो सोने की परत चढ़ी हुई है. इन जेटों में लिविंग रूम से लेकर बेड रूम तक सारी सुविधाएं मौजूद हैं. हसनल की कुल संपत्ति 14700 करोड़ के आस पास है जिसमें कमाई का प्रमुख ज़रिया तेल और प्राकृतिक गैसें हैं.

बात करें उनके महल की तो महल की कीमत लगभग 2500 करोड़ है जिसे 1984 में सोने का मुख्यतः उपयोग करके बनाया गया था यह 2 मिलियन स्क्वायर फुट में बना हुआ है जिसकी गुंबद 22 कैरेट सोने की है, इस महल में 1700 कमरे, 257 स्नानागार और 5 स्विमिंग पूल हैं. महल के अंदर 200 घोड़ों की क्षमता और एयर कंडीस्न वाले अस्तबल व 100 से अधिक गाड़ीयों वाला गैराज भी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT