एक समय ऐसा था जब यूपी बीमार राज्य कहलाता था और अब..., ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "यूपी के लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है. मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं. उन्होंने यूपी के बदलाव का जिक्र किया करते हुए कहा "आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्

  • 359
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ‘ग्लोबल ट्रेड शो’और ‘इन्वेस्ट यूपी 2.0’ की भी शुरुआत की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "यूपी के लोगों के प्रति मेरी जिम्मेदारी है. मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं. उन्होंने यूपी के बदलाव का जिक्र किया करते हुए कहा "आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं. एक समय यूपी बीमार राज्य कहलाता था. हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन 5-6 साल में प्रदेश ने अपनी नई पहचान बनाई. डंके की चोट पर खुद को बेहतर साबित किया."

छद्म समाजवाद ने भारत को नुकसान पहुंचाया: रक्षा मंत्री

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छद्म समाजवाद ने भारत के औद्योगीकरण को नुकसान पहुंचाया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 32 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं. इससे 92 लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे.

यूपी इकलौता राज्य होगा जहां 5 हवाई अड्डे हैं :PM

पीएम मोदी ने कहा "लोग कहते थे यूपी का विकास मुश्किल है. बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं." 

दर्जनों पुराने कानून खत्म किया: PM 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है, वो अब भारत को जल्द से जल्द विकसित होते देखना चाहता है. ये जन आशाएं ही विकास के कार्यों में गति ला रही हैं. आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है. हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है."

यूपी ने अपने नाम यानी अप को सार्थक किया; रक्षामंत्री

वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा "पिछले कुछ समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने अपने नाम यानी अप को सार्थक किया है. यूपी मतलब स्वास्थ्य अप, शिक्षा अप, कौशल अप, निवेश अप और यूपी मतलब निवेश पर रिटर्न अप बन गया है.

5 वर्षों में निर्यात को दोगुना किया: यूपी सीएम 

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 5 वर्ष में अपने निर्यात को भी दोगुना किया है. आज प्रदेश बेहतरीन कानून व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है. प्रदेश में निवेशकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र 33 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. इन्वेस्टर्स रिलेशनशिप मैनेजमेंट पोर्टल निवेशार्थी निवेशकों के जिज्ञासाओं के समाधान के साथ हर निवेशक के साथ उद्यमी मित्र की तैनाती करने का काम किया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT