कई फेमस राइटर्स पर बनी ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचा था बवाल

हिंदी सिनेमा में फिल्मों को लेकर दर्शकों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक्टर्स के अलावा दर्शक भी फिल्मों में अच्छे कंटेंट की डिमांड कर रहे हैं.

  • 166
  • 0

हिंदी सिनेमा में फिल्मों को लेकर दर्शकों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अब एक्टर्स के अलावा दर्शक भी फिल्मों में अच्छे कंटेंट की डिमांड कर रहे हैं. वो दिन गए जब दर्शक अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाते थे. ऐसे में अब निर्देशकों के लिए बड़ी चुनौती अपने दर्शकों के लिए एक अच्छी कहानी लेकर आना है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं.

3 इडियट्स

फिल्म '3 इडियट्स' रिलीज के साथ ही दर्शकों के मन को भा गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर अपनी सफलता का परचम लहराया. आपको बता दें कि यह फिल्म चेतन भगत द्वारा लिखी गई किताब की कहानी पर आधारित है. इस किताब का नाम था 'फाइव पॉइंट समवन'.

2 स्टेट्स

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म '2 स्टेट्स' की दर्शक आज भी तारीफ करते नहीं थकते. '2 स्टेट्स' में दो अलग-अलग जगहों की कहानी बताई गई थी. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी भी किताबों से ली गई है. फिल्म की कहानी चेतन भगत द्वारा लिखी किताब से ली गई थी.

बच्चन की फिल्म देवदास

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'देवदास' अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. यह फिल्म भी किताब की कहानी पर आधारित थी. शरत चंद्र चट्टोपाध्याय एक बंगाली उपन्यासकार हैं. लेखक चट्टोपाध्याय की किताबों पर कई हिंदी और बांग्ला भाषा की फिल्में बन चुकी हैं. देवदास भी उन्हीं की लिखी कहानी पर आधारित है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT