एक ही ट्रैक पर पहुंची दो ट्रेन, टल गया बड़ा हादसा

उस समय रिसिया रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. जब क्रासिंग के दौरान दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं. चालकों की सूझबूझ से दोनों ट्रेनें टक्कर होने से बच गईं और एक बड़ा हादसा टल गया.

  • 354
  • 0

उस समय रिसिया रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. जब क्रासिंग के दौरान दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं. चालकों की सूझबूझ से दोनों ट्रेनें टक्कर होने से बच गईं और एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, स्टेशन कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए.

यात्रियों में अफरातफरी

बताते चलें कि 8:24 बजे रिसिया रेलवे स्टेशन बहराइच जाने के लिए नीचे 05360 ट्रैक नंबर तीन पर खड़ा था. वहीं बहराइच से 05361 को भी तीन नंबर ट्रैक लाइन दी गई. डाउन चालक ने अप ट्रेन को उसी ट्रैक पर आता देख अपने इंजन की लाइट जलाई और झंडा लेकर दौड़ पड़ा. जिसे देख आपके ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी. ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और स्टेशन पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी.

लोगों की भारी भीड़

इस घटना से स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए, करीब डेढ़ घंटे तक वाहन एक ही ट्रैक पर खड़े रहे, दोनों ट्रेनों के चालक व स्टेशन अधीक्षक ने अपना-अपना मेमो लिखा, जिसके बाद कि आपके ड्राइवर पार्टनर ने वाहन को नंबर एक ट्रैक पर वापस किया. गाड़ी लेकर आए तभी सफर सुचारु हो सका. दोनों ट्रेनें 2 घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रहीं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT