No Confidence Motion: स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप, बोली- 'राहुल गांधी ने सदन में महिला सदस्यों को दिया फ्लाइंग किस'

Rahul Gandhi Speech in Parliament: केंद्रीय महिला एंव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है.

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
  • 190
  • 0

No Confidence Motion Debate: भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने बुधवार को राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में मौजूद महिला सांसदों को फ्लाइंग किस का इशारा किया. ईरानी कहा कि राहुल गांधी जब भाषण खत्म कर जा रहे थे तब उन्होंने महिला सदस्यों को लक्ष्य करके फ्लाइंग किस के इशारे किए. 

ईस्मृति इरानी की स्पीच 

लोकसभा बोलते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, जिनको मुझसे पहले(राहुल गांधी) संसद में वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. यह केवल एक स्त्री द्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे. ऐसे गरिमाहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया.

राहुल गांधी पर ईरानी ने साधा निशाना 

ससंद से बाहर निकलने के बाद स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'राह चलते सुना था कि औरतों को वो लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं वे इस प्रकार के अभद्र टिप्पणियां अथवा अभद्र संकेत देते हैं. ये नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार ये है.'

महिला सांसदों ने CCTV फुटेज की मांग की

वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि पहली बार ये हो रहा है कि संसद के एक सदस्य संसद के अंदर किसी महिला के सामने फ्लाइंग किस दे रहे हैं. वे क्या नेता हैं? हमने आज स्पीकर को शिकायत की है. हमने मांग की है कि CCTV फुटेज देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

लोकसभा स्पीकर से की गई शिकायत 

बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन आज जो महिला सदस्यों को लक्ष्य करते हुए हरकत की है. वह असंसदीय है. हम इसका विरोध करते हैं और इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से की जाएगी. महिला सांसदों के एक दल ने इस हरकत की शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी.  

राहुल गांधी के भाषण ईरानी के किया पलटवार 

इसके अलावा मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अपना भाषण दिया. इसके पलटवार केंद्रीय मंत्री ईरानी कहा कि मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. खंडित न था, न है, न कभी होगा. ईरानी ने कहा कि भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते. कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT