UP: CM Yogi ने किया बड़ा ऐलान, Corona से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को देंगे 10 लाख की आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण से पीड़ित पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

  • 1349
  • 0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर वर्तमान समय तक हिंदी पत्रकारिता ने सामाजिक जागृति और राष्ट्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई है. इस बीच मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण से पीड़ित पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.


ये भी पढ़े:Canada के एक स्कूल में मिलीं 215 बच्चों की लाशें, कुछ की उम्र तीन साल से भी कम

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश भर के कई पत्रकार ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए और अपनी जान गंवा दी. इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर ऐसे पत्रकारों के परिवारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.

ये भी पढ़े:Haryana में एक हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown, जानें कहां मिलेगी छूट

अनाथों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा

इतना ही नहीं योगी सरकार ने कोरोना काल में अनाथ बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इसके तहत सरकार ऐसे सभी बच्चों की देखभाल करेगी। ऐसे माता-पिता को उनके बच्चे वयस्क होने तक चार हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT