मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि सुरक्षित हरियाणा को कुछ ढील देते हुए कोरोना महामारी अलर्ट को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है. इसी के साथ सीएम खट्टर ने कहा कि अब हरियाणा में दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी. हालांकि इस दौरान दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूला अपनाना होगा. वहीं राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़े:Canada के एक स्कूल में मिलीं 215 बच्चों की लाशें, कुछ की उम्र तीन साल से भी कम
हरियाणा में कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने की घोषणा के साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में रात के कर्फ्यू के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हरियाणा में सुबह 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.
ये भी पढ़े:एलोपैथी Vs आयुर्वेद: योगगुरु रामदेव से बहस के लिए तैयार IMA, लेकिन सामने रखी ये शर्त
Comments
Add a Comment:
No comments available.