Hindi English
Login

Haryana में एक हफ्ते के लिए बढ़ा Lockdown, जानें कहां मिलेगी छूट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 30 May 2021

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि सुरक्षित हरियाणा को कुछ ढील देते हुए कोरोना महामारी अलर्ट को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है. इसी के साथ सीएम खट्टर ने कहा कि अब हरियाणा में दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी. हालांकि इस दौरान दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूला अपनाना होगा.  वहीं राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़े:Canada के एक स्कूल में मिलीं 215 बच्चों की लाशें, कुछ की उम्र तीन साल से भी कम

हरियाणा में कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने की घोषणा के साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में रात के कर्फ्यू के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हरियाणा में सुबह 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.

ये भी पढ़े:एलोपैथी Vs आयुर्वेद: योगगुरु रामदेव से बहस के लिए तैयार IMA, लेकिन सामने रखी ये शर्त

कोरोना की रफ्तार में कमी

बता दें कि हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत हो गई, मृतकों की संख्या बढ़कर 8,132 हो गई है. इस महामारी के जहां 1,868 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 7,53,937 पहुंच गई है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 23,094 है. जबकि इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,22,711 हो गई है. इतना ही नहीं, राज्य में ठीक होने की दर 95.86 प्रतिशत है, इसलिए संक्रमण की दर 8.44 प्रतिशत है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.