योगी सरकारने उत्तर प्रदेश में चुनाव होने से पहले वह के युवाओ के लिए एक बढ़ी राहत का ऐलान किया है.
योगी सरकारने उत्तर प्रदेश में चुनाव होने से पहले वह के युवाओ के लिए एक बढ़ी राहत का ऐलान किया है. सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद में कुछ बड़े नियम बनाए है, इन नियमो से 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में से आरक्षण की सीट्स को लाने में कुछ राहत मिलेगी.
ये भी पढ़े:बॉस ने नौकरी से निकाला तो पूरा स्टोर जला दिया
सरकार के कहना है इन नियमो से आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा.
डॉ सतीश द्विवेदी जो की राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री है उनका कहना है कि, 17 हज़ार खाली पदों पर अब नयी भर्ती की जाएगी. इसकी पूरी लिस्ट 29 दिसंबर तक तैयार हो जाएगी. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा " 6 जनवरी 2022 को सभी कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. नए नियमो में ये भी कहा गया है कि ये प्रक्रिया आज से शुरू कि जाएगी और शुक्रवार को राज्य सुचना विज्ञान केंद्र को प्रोसेस फ्लो की सभी जानकारी भी दी जाएगी.