पश्चिम बंगाल हिंसा के बीच हुगली पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, बोले-'उपद्रवियों को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे'

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने हावड़ा और हुगली जिलों में सांप्रदायिक झड़पों के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में स्थिति जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान जैसी हो गई है.

  • 410
  • 0

पश्चिम बंगाल के हुगली, हावड़ा और रिशरा समेत राज्य के अन्य इलाकों में हिंसा की घटना होने के बाद मामले पर राजनीतिक सियासत शुरु हो गई है. एक तरफ सीएम ममता की पार्टी टीएमसी तो दूसरी तरफ बीजेपी, दोनों के बीच वार-पलटवार जारी है. हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी का तेवर काफी सख्त नजर आ रहा है.

ममता तुष्टीकरण की राजनीति कर रही: BJP सांसद

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने हावड़ा और हुगली जिलों में सांप्रदायिक झड़पों के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है. बीजेपी सासद ने आरोप लगाया है कि, राज्य में स्थिति जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि सागरदिघी उपचुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी 30% मुस्लिम वोट पाने के लिए यह सब कर रही हैं. पंचायत चुनाव करीब हैं और लोकसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं, इसलिए ममता बनर्जी 'तुष्टीकरण की राजनीति'कर रही हैं.

दंगों के लिए बीजेपी कर रही फंडिंग: सीएम ममता

वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी पश्चिम बंगाल में दंगों के लिए फंड़िंग करती है. बीजेपी बंगाल में हिंसा को बढ़ावा दे रही है. ये सभी दंगे उनकी योजना के मुताबिक हो रहे हैं. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी का तेवर काफी सख्त नजर आ रहा है. उन्होंने कहा, हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा और कानून के मुताबिक उसकी नीलामी होगी.

राज्यपाल ने किया रिशरा दौरा 

इसबीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हुगली जिले के रिशरा का दौरा किया हैं, बता दें कि यहां पर कल पथराव हुआ था. राज्यपाल बोस ने कहा कि हम किसी भी उपद्रवी को क़ानून को अपने हाथ में लेने नहीं देंगे. पुलिस इन लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेगी. लोगों के पास अमन और शांति के साथ रहने का अधिकार है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करें और लोकतंत्र को बनाए रखें. राज्य में शांति बहाल की जाएगी और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी.

सीएम समाज को बांटने का काम  कर रही: अनुराग ठाकुर

वहीं रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा को शांति से नहीं निकलने दिया जाता है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कहती हैं कि हिंदू इस इलाके में ना जाएं तो क्या मुख्यमंत्री ही समाज को बांटने के लिए आगे आ गईं है. 

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा 

बता दें कि बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हुगली जिले के रिशरा में भाजपा के रामनवमी जुलूस पर रविवार को पथराव के बाद सोमवार देर रात यह इलाका एक बार फिर अशांत हो उठा. पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के बावजूद इस बार उपद्रवियों ने रिशरा स्टेशन के चार नंबर गेट व लोकल ट्रेन पर पत्थरबाजी की. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT