Story Content
महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में हुई तेज बारिश बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाओं के चलते बहुत लोगों की मौत हो गई है. अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही करीब 100 लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जल्द ही राहत पैकेज का ऐलान किया है. वह सोमवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के दौरे पर जायेंगे और दौरे पर सब चीजों को देखते हुए नुकसान का एक डाटा तैयार किया जाएगा.
रायगढ़ के चिपलून में समीक्षा बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि “सरकार प्रभावित लोगों को फिर से बसाने के लिए हरसंभव मदद करेगी. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को भोजन, कपड़े, दवा और अन्य आवश्यक सामग्री जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. जिला प्रशासन को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं कि राहत कार्य में कोई भी तकनीकी बाधा ना आए”.
Comments
Add a Comment:
No comments available.