क्या हैं किसान विकास पत्र योजना, जानिए डिटेल्स

किसान विकास पत्र प्रमाणपत्रों के रूप में डाकघरों में मौजूद एक बचत योजना है. यह एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है जिसमे आपके द्वारा लगाए गई पैसे को तय समय सीमा के बाद दोगुना दे दिया जाता हैं.

  • 382
  • 0

किसान विकास पत्र प्रमाणपत्रों के रूप में डाकघरों में मौजूद एक बचत योजना है. यह एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है जिसमे आपके द्वारा लगाए गई पैसे को तय समय सीमा के बाद दोगुना दे दिया जाता हैं. यह समय वर्तमान में 124 महीने की का निश्चित किया हुआ हैं. आपको बता दें की अगर आप इसमें 1000  हजार रुपया लगाते हो तो आपको 124  महीने के बाद 2000 रुपया दिए जाएंगे। वही आप किसी विशेष जरूरत पर 2.5 साल बाद भी अकाउंट बंद करके पैसा वापस लिया जा सकता है. खाताधारक की मौत होने पर भी बीच में अकाउंट बंद कराया जा सकता है.

कितना जमा करना पड़ता है

कम से कम 1000 रुपए जमा करके किसान विकास पत्र का खाता खुलवा सकते हैं. अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है, आप 100 रुपए के गुणांक में कितनी भी बड़ी रकम जमा कर सकते हैं और मेच्योरिटी पर दोगुना वापस पा सकते हैं. एक व्यक्ति के नाम कई अकाउंट भी खोले जा सकते हैं.

ब्याज कितनी मिलती है

फिलहाल किसान विकास पत्र अकाउंट पर 7.2% सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रही है और आपकी जमा 9 साल 11 महीने बाद डबल होकर आपको मिल जाती है.

कितना पैसा वापस मिलता है

अगर आप 1 हजार रुपए जमा करेंगे तो 2 हजार रुपए वापस मिलेंगे. 1 लाख रुपए जमा करेंगे तो 2 लाख रुपए वापस मिलेंगे। इसी तरह 2 के बदले 4, 3 के बदले 6, 4 के बदले 8, 5 के बदले 10 और जितना ज्यादा जमा करेंगे उतना पैसा दोगुना होकर वापस मिलेगा. किसी विशेष जरूरत पर 2.5 साल बाद भी अकाउंट बंद करके पैसा वापस लिया जा सकता है. खाताधारक की मौत होने पर भी बीच में अकाउंट बंद कराया जा सकता है.

अकाउंट कोन खोल सकता है

कोई भी वयस्क व्यक्ति किसान विकास पत्र का अकाउंट अपने नाम खुलवा सकता है. 2 या 3 लोग मिलकर संयुक्त खाता  भी खुलवा सकते हैं. बच्चे के नाम भी उसके अभिभावक की ओर से किसान विकास पत्र अकाउंट खुलवाया जा सकता है. 10 वर्ष से अधिक उम्र का बच्चा खुद भी अपने नाम इस अकाउंट को  खुलवा सकता है.

 इन मूल दस्तावेज़ो  के साथ–साथ इनकी कॉपी भी होनी चाहिए 

KYC के लिए आइडेंटिटी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड / पैन / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट आदि

किसान विकास पत्र के लिए आवेदन पत्र

पता प्रमाण

जन्म तिथि प्रमाण पत्र

योग्यता शर्तें

किसान विकास पत्र योजना में निवेश के लिए योग्यता 

आवेदक को भारत का वयस्क निवासी होना चाहिए

नाबालिग/मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से माता-पिता /अभिभावक निवेश कर सकते हैं

हिंदू अविभाजित परिवार और अनिवासी भारतीय किसान विकास पत्र में निवेश नहीं कर सकते हैं

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT