"UP में का बा...?" गीत को लेकर नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है. नेहा सिंह ने हाल ही में “यूपी में का बा” करके एक गीत गया गाया था. इस गीत में नेहा ने कानपुर देहात में हुए बुल्डोज़र एक्शन और उसमें जल कर मरी मां-बेटी को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा था.

  • 353
  • 0

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने गानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा है. नेहा सिंह ने हाल ही में “यूपी में का बा” करके एक गीत गया गाया था. इस गीत में नेहा ने कानपुर देहात में हुए बुल्डोज़र एक्शन और उसमें जल कर मरी मां-बेटी को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा था. इस नोटिस में यूपी पुलिस ने लिखा है कि नेहा के इस गीत से समाज में “वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.” नेहा से तीन दिन में इस गीत को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.  

बीती रात कानपुर ने नेहा सिंह राठौर के कानपुर(ग्रामीण) में स्थित घर पहुंची और नोटिस दिया. कानपुर पुलिस ने नेहा सिंह को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत नोटिस दिया है. पुलिस जब नेहा सिंह को नोटिस देने उनके घर पहुंची तो उन्होंने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. नेहा सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को ट्वीट किया है.

इन सब चीजों से डरने वाली नहीं हूं:  नेहा सिंह 

बता दें कि नेहा के इस गीत ने यूपी की राजनीति में एक भूचाल ला दिया है. उन्‍हें तरह-तरह से ट्रोल किया जा रहा है. उनके कुछ पुराने वीडियो भी लाकर यह बताया जा रहा है कि नेहा ने गाने से तौबा कर ली है. नेहा इस बात का भी जवाब देती हैं कि वह इन चीजों से न तो डरने वाली हैं और न रुकने वाली हैं. अभी वह जनता की आवाज बन कर यूपी के चुनाव में पार्ट 2 लेकर आई हैं. इसके आगे भी वह पार्ट थ्री और पार्ट फोर भी लेकर आएंगी. 

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना 

 वहीं, नेहा सिंह को पुलिस का नोटिस मिलने के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने पुलिस कार्रवाई की आलोचना की है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'यूपी में का बा' स्टाइल से योगी सरकार पर निशाना साधा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT