दिल्ली में किए गए 6 पाक आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने 14 दिन की हिरासत में भेजा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो पाकिस्तानी प्रशिक्षित आतंकियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

  • 1452
  • 0

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो पाकिस्तानी प्रशिक्षित आतंकियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह जानकारी दी. स्पेशल सेल ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है. वहीं, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने छह संदिग्ध आतंकियों में से चार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इन चारों संदिग्धों को आज सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने इन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

जिन संदिग्धों को अदालत ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है उनमें जान मोहम्मद शेख, ओसामा, मूलचंद और मोहम्मद अबू बक्र शामिल हैं. स्पेशल सेल बाकी दो आरोपियों को आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 14 सितंबर को छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इनमें से दो संदिग्ध आतंकी ट्रेनिंग लेकर पाकिस्तान से लौटे थे. उनके निशाने पर दिल्ली समेत कई शहर शामिल थे. स्पेशल सेल के मुताबिक इन संदिग्धों को अंडरवर्ल्ड से पैसे मिले थे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT