Hindi English
Login

वायरल वीडियो में रेप करने वाले 5 लोग जुड़े थे मानव तस्करी से, ऐसे हुए गिरफ्तार

इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो शायद आपने भी देखा हो जिसमे 5 लोग मिलकर 1 लड़की का रेप करते और रेप की वीडियो को ऑनलइन शेयर करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 29 May 2021

इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो शायद आपने भी देखा हो जिसमे 5 लोग मिलकर 1 लड़की का रेप करते और रेप की वीडियो को ऑनलइन शेयर करते नजर आ रहे हैं .जिसमे वो लोग पीड़िता के जबरदस्ती कपड़े उतार रहे है और पीड़िता चिल्ला न पाए इसलिए उन लोगो ने  उस के मुंह में कपड़ा ठूस रहें हैं ,इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने काफी आक्रोश दिखाया है. इस वीडियो में दुष्कर्म कर रहे 5 लोगों में से 4 युवक और 1 औरत है.

ये भी पढ़े:Manoj Bajpayee की फिल्म की शूटिंग रुकी, ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध

इस वीडियो में मौजूद पीड़िता पहले नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली कोई लड़की बताई जा रही थी और कुछ समय पहले इस मामले को जोधपुर में हुई एक सुसाइड से जोड़ा जा रहा था जो कि एक गलतफैमी है। आइये आपको बताते इस वीडियो का लेटेस्ट अपडेट 


जब ये वीडियो वायरल हुआ तो बेंगलुरु की पुलिस ने इन 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। Bangalore East के DSP Dr Sharanappa ने इंटरव्यू के दौरान बताया की " जब गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन आरोपियों को जांच पड़ताल के लिए मौके-ए-वारदात पर ले गई तब इन में से दो आरोपियों ने 28 मई की सुबह को पुलिस पर पत्थर फेंक कर, गिरफ्त से भागने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस को इन्हें रोकने के लिए इनके पैर पर गोली चलानी पड़ी, आपकी जानकारी के लिए बता दें की इनका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है और इस घटना के दौरान एसीपी और स्टाफ मेंबर रवि को भी चोटें आई हैं."

पीड़िता लड़की कहां की है, कौन है,और ये घटना कहां घटी है इस बात की पहले कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन जब पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे दरिंदों के चेहरे की तस्वीर निकलवा कर, तलाशी शुरू कर, करवाई करी, तब इन आरोपियों का पता चल पाया, इस बात की सूचना बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमलकांत ने अपने ट्विटर पर दी, उन्होंने लिखा 


"वीडियो और शुरुआती जांच के आधार पर हमने 6 लोगों के खिलाफ रेप और असॉल्ट का मामला दर्ज किया. इनमें से 2 महिलाएं हैं. एक पुलिस की टीम को पास के राज्य में भेजा गया है ताकि पीड़ित को खोजा जा सके. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी एक ग्रुप के सदस्य हैं. माना जाता है कि सभी बांग्लादेशी हैं. पीड़ित महिला भी बांग्लादेशी है. उसे मानव तस्करी करके भारत लाया गया था. पैसों के विवाद में उसके साथ बर्बरता की गई."

ये भी पढ़े:Aligarh में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत, कई की गई आखों की रोशनी

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बेंगलुरु के राममूर्ति नगर की है और ये पिछले हफ्ते घटी थी, इस वीडियो में दिख रहे 4 लड़को के नाम है सागर जिसकी उम्र 23 साल , मोहम्मद बाबू साहिब जिसकी उम्र 30 साल, हृदय बाबू जिसकी उम्र 25 और हकील जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। इस दुष्कर्म में इन 4 लड़को के साथ मौजूद महिला की जानकारी पुलिस ने नहीं दी है, इसमें से तीन आरोपी सागर, साहिक और ह्रदय बेंगलुरु के रहने वाले हैं और अकील जिसने यह वीडियो बनाया और ऑनलाइन शेयर किया, वह हैदराबाद का रहने वाला है इस के साथ आपको बता दे की पीडिता लड़की को मानव तस्करी के चलते एक गैंग के लोग बेंगलुरु ले आये और उस के साथ ये दुष्कर्म किया

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.