Aligarh में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत, कई की गई आखों की रोशनी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

  • 2817
  • 0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 15 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इनमें से कई लोगों की आखों की रोशनी जाने की बात भी सामने आ रही है. वहीं इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. डीएम ने घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच को सस्पेंड किया गया है

ये भी पढ़े:एक इंजेक्शन से खत्म होगा Corona, ब्रिटेन में जॉनसन के सिंगल शॉट को मिली मंजूरी

 घटना के बाद से ग्रामीणों में है आक्रोश 

जहरीली शराब से मौत की यह घटना अलीगढ़ जिले के लोढ़ा थाना क्षेत्र के करसुआ, निमाना, हवतपुर और अंडाला गांव की है. कहा जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है. प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडाला गांव हैं और दोनों गांवों में एक ही शराब ठेकेदार के दो छोटे-छोटे ठेके हैं. गुरुवार को यहां के ठेकों से शराब खरीदकर लोगों ने शराब पी. शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे पहले सात लोगों की मौत हो गई और फिर एक के बाद एक दो ट्रक चालकों समेत चार और लोगों की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि शराब पीने से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत में मरीजों को शराब पीकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है.

ये भी पढ़े:Randeep Hooda के खिलाफ UN ने लिया एक्शन, Mayawati पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

15 लोगों की हालत नाजुक

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रंजीत सिंह, जिला आबकारी अधिकारी व वन अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, नगर व जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि 22 लोगों की मौत हुई है और 15 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के मृतक निवासियों को प्रशासनिक स्तर से 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी . देसी शराब की सभी दुकानों को बंद करने के साथ पांच शराब की दुकानों को सीज कर दिया है. वहीं, पीड़ितों के कब्जे से मिली शराब को जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस टीमों ने धरपकड़ करते हुए एक शराब माफिया सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT