Story Content
आप आने वाले वक्त में यदि बैंक का काम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आने वाले कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसा इसीलिए क्योंकि दूर्गा पूजा, दशहरा और ईद-उल मिलाद वाले दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक इस महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट काफी लंबी है. सार्वजनिक छुट्टियों पर भी सारे बैंक बंद रहने वाले हैं. जबकि कई राज्य में तो कुछ छुट्टियां अलग-अलग मौके पर पड़ने वाली है. ऐसे में यदि आने वाले दिनों में आपको बैंक से कुछ जरूरी काम है तो आप एक बार इस लिस्ट को देख लीजिए. आप ऐसे में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपना काम पूरा कर सकते हैं.
ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
1. 15 अक्टूबर- दशहरा
2. 16 अक्टूबर- दूर्गा पूजा
3. 17 अक्टूबर- रविवार
4. 18 अक्टूबर- कटी बिहू
5. 19 अक्टूबर- ईद-उल मिलाद
इस मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चैन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरूवन्नतपुरम में बैंक बंद रहने वाले हैं.
6. 20 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिन, लक्ष्मी पूजा, ईद ए मिलाद
अक्टूबर के महीने में इन दिनों भी बंद रहेंगे बैंक
22 अक्टूबर- Eid-i-Milad-ul-Nabi के बाद का शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
23 अक्टूबर- महीने का चौथा शनिवार (सभी जगह)
24 अक्टूबर- रविवार (सभी जगह)
26 अक्टूबर- Accession डे वाले दिन जम्मू-श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे




Comments
Add a Comment:
No comments available.