Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अगर आप भी करते है बिजली का इस्तेमाल, तो ध्यान रखें ये बातें

देश के लगभग हर कोने में बिजली पहुंच चुकी है. हर घर में बिजली की खपत होती है. इसके साथ ही कई ऐसे बिजनेस भी हैं, जहां बिजली की भारी मात्रा में खपत होती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 02 June 2023

देश के लगभग हर कोने में बिजली पहुंच चुकी है. हर घर में बिजली की खपत होती है. इसके साथ ही कई ऐसे बिजनेस भी हैं, जहां बिजली की भारी मात्रा में खपत होती है. अब बिजली को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. दरअसल, देश में बिजली की खपत में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही देश में बिजली की खपत में भी इजाफा हुआ है. दरअसल, इसके पीछे गर्मी का मौसम भी वजह रहा है. गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ जाती है.

बारिश का असर

देश में बिजली की खपत मई में 1.04 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 136.56 बिलियन यूनिट रही. मई में अधिकांश समय बारिश के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट नहीं आई और लोगों ने पिछले वर्ष की तुलना में शीतलन उपकरणों का कम उपयोग किया. बारिश का असर कुछ इलाकों में देखने को मिला है. यह जानकारी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है.

बिजली की खपत प्रभावित

वहीं, पिछले साल मई में बिजली की खपत 135.15 अरब यूनिट थी, जबकि मई 2021 में यह 108.80 अरब यूनिट थी. इस साल देश भर में बेमौसम बारिश के कारण मार्च और अप्रैल में बिजली की खपत भी प्रभावित हुई. जानकारों का कहना है कि मार्च, अप्रैल और मई में हुई बेमौसम बारिश से बिजली की खपत प्रभावित हुई. बिजली मंत्रालय ने इस गर्मी में बिजली की मांग 229 गीगावॉट तक पहुंचने की संभावना जताई है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.