Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

SBI की ये टिप्स रहेगी आपके लिए मददगार, जानिए कैसे नहीं होंगे कभी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

SBI बैंक के ग्राहकों के लिए सामने आई अहम जानकारी, जिसके जरिए जानिए आप खुद को ऑनलाइन फ्रॉड से बचा सकते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | व्यापार - 19 June 2021

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद अहम जानकारी शेयर की है. लगातार जिस तरह से इन दिनों ऑनलाइन और केवाईसी को लेकर फ्रॉड हो रहा है उसे लेकर ग्राहकों को चेताया है. बैंक ने ऐसे फ्रॉड से सचेत रहने के लिए कई टिप्स अपने ग्राहकों के साथ शेयर की है.  बैंक ने कहा ग्राहकों को अपनी किसी भी तरह के ऑनलाइन संवदेनशील जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए और न ही किसी भी तरह का कोई अज्ञात स्त्रोत से ऐप को डाउनलोड करनी चाहिए. ऐसे में ग्राहकों को खास ख्याल रखना चाहिए.

बैंक ने ट्वीट के जरिए ग्राहकों को निम्न तरीके से सचेत किया है- 

- किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी जरूरी और व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि डेबिट कार्ड की संख्या, इंटरनेट बैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड को शेयर नहीं करें.

- फर्जी कॉल से रहे सावधान, जोकि आपको एसबीआई, पुलिस सरकारी दफ्तर, आरबीआई या केवाईसी से जुड़ा कुछ बताते हैं. 

- किसी भी अनजान स्त्रोत से आने वाले किसी भी मेल में अटैचमेंट पर बिल्कुल भी क्लिक न करें.

- किसी भी अज्ञात स्त्रोत से आने वाले फोन या फिर ई मेल के आधार पर कोई भी ऐप भूलकर भी डाउनलोड न करें.

- यदि आपको ई-मेल, एसएमएस या फिर सोशल मीडिया से मिल रहे किसी भी तरह के संदिग्ध तरह के ऑफर पर बिल्कुल भी आपको ध्यान नहीं देना चाहिए.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.