Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है, जी हां! दर्शकों को आने वाले एपिसोड में बहुत ही जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जहां गीतांजलि मायरा को लेकर भाग जाएगी, वहीं दूसरी ओर अभिरा के सामने यह भी सच आने वाला है कि मायरा ही उसकी बेटी पूकी है। अपकमिंग एपिसोड में कई सारे राज खुलने वाले हैं, जिसकी वजह से TRP में भी उछाल आएगा, आइए आपको बताते हैं अपकमिंग ट्रैक में क्या धमाका होगा।
मायरा को लेकर भागी गीतांजलि

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि घरवालों को चारु को डेथ की सच्चाई पता चलेगी, जिसकी वजह से पूरा परिवार बिखर जाएगा, दूसरी ओर अरमान अस्पताल में होगा, वहीं नकली पूकी का सच भी पता चल जाएगा, जिस वजह से अभिरा फिर परेशान हो जाएगी, लेकिन अब मेकर्स कहानी में बड़ा ट्विस्ट लाते हुए मायरा के राज से पर्दा उठाने वाले हैं।
अरमान बताएगा अभिरा को पूकी का सच

अरमान को जैसे ही होश आएगा, वह अभिरा से मायरा का सच बताना चाहेगा, वह मायरा को ढूंढता रहता है कि तभी दादू सा उसे दिखते हैं, अरमान दादू से पूछता है कि मायरा कहां है, जिसके जवान में दादू कहते हैं कि गीतांजलि मायरा को लेकर माउंट आबू चली गई है, अरमान यह सुन हैरान हो जाता है, वह कहता है कि गीतांजलि ऐसा नहीं कर सकती...फिर दादू सा कहते हैं कि गीतांजलि मायरा को अपनी बेटी मानती है, जिसके बाद अरमान कहता है कि मुझे मायरा को यहां लाकर अभिरा को सच बताना होगा।
अंशुमन ने खोला अभिरा के सामने पूकी का राज़

तभी आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में की अभिरा मंदिर में भगवान से प्रार्थना कर रही होती है, और कहती है पूकी बेबी प्लीज़ लौट आओ जल्दी.. मैं मायरा में आपको ढूंढने लगी हूं, वो मुझे आपकी और याद दिलाती है, तभी अंशुमन अभिरा के सामने आता है और कहता है कि अभिरा मायरा ही पूकी है, यह सुन अभिरा शॉक्ड हो जाती है। अभिरा अंशुमन की बातों पर यकीन ही नहीं करती वो मानती ही नहीं की अंशुमन सच बोल रहा रहा हैं क्योकि वही था जो नकली पूकी को अभिरा के पास लाया था मगर कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब अचानक से मंदिर में होगी दादीसा की एंट्री। दादीसा आकर अभिरा को बताएगी की अभिरा अंशुमन सच बोल रहा हैं मायरा ही पूकी हैं. ये सुन अभिरा शॉकेड हो जाती हैं अभिरा कहती हैं की अरमान ने मुझे सच क्यों नहीं बताया। तब दादीसा अभिरा से कहती हैं की अरमान जबसे उदयपुर आया हैं वो तुम्हे यही बताना चाहता था मगर किसी न किसी वजह से वो बता नहीं पाया।
अभिरा-पूकी हुए एक

तभी आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में की अरमान अभिरा को फाइनली सब सच बता देगा और अभिरा अंशुमन के साथ जाकर मायरा को वापस ले आएगी। कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब अभिरा और मायरा जान जाएंगे की वो दोनों माँ बेटी हैं और एक साथ रहेंगे मगर मायरा का अरमान के बिना मन नहीं लगेगा। मायरा वीडियो कॉल पे अरमान को कहेगी की पापा i missed you तभी अभिरा मायरा के लिए खिचड़ी लाएगी मगर मायरा कहेगी मगर मुझे तो गीतांजलि के हाथ की खिचड़ी पसंद हैं. तभी अभिरा ये सुन हो जाएगी इमोशनल अरमान अभिरा को sad देखकर खुद से कहेगा की बहुत हुआ अब मैं मायरा और अभिरा को एक करुँगा। अब आपको क्या लगता हैं क्या अरमान माँ बेटी को एक कर पाएगा हमे कमेंट करके जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.