Story Content
बीच सड़क पर आमने-सामने आए प्रेम और अनुपमा, क्या होगा अब? माही और प्रेम को दूर रखने के लिए क्या करेगी राही? अंश के किस फ़ैसले से बिखर जाएगा कृष्ण-कुंज? प्रेम की किस हरक़त से चौंक जाएगी अनु?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने मेट्रो में एक लड़की की बिंदी बेचने में मदद करी और अनुज को किया याद, तभी उसे आई एक कॉल. दूसरी तरफ़ पाखी ने कसा किंजल को तंज, तो वहीं लड़की को पैसे दी रही अनु की हुई तारीफ़. पवार हॉउस में गुजराती खाना बना रही अनुपमा को प्रेम और अनिल के मेहमान होने की बात पता चली, लेकिन राही से मिलना चाह रही अनु को याद आई उसकी बात. प्रेम से बात करना चाह रही माही ने मोटी बा से करी राही की चुगली, लेकिन उन्होंने उसे ही धमकाया. अनुपमा को हुआ शक़ कि कहीं स्वाद से प्रेम उसे पहचान न जाए, और उसे प्रेम के कुकिंग छोड़ने और ख्याति की हालत के बारे में पता चला, वहीं प्रेम को भी आई अनु की याद. लेकिन क्या होगा तब जब प्रेम से बचकर जा रही अनुपमा से होगा उसका सामना?
‘प्रेम’ ने ये क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम से यूं अचानक मुलाक़ात के बाद अनु उसके ग़ुस्से के लिए ख़ुद को तैयार कर ही रही होगी, कि तभी प्रेम कुछ ऐसा कहेगा जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल प्रेम 8 महीने पहले अपनी हरक़त के लिए अनुपमा से मांगेगा माफ़ी, लेकिन क्यों? क्योंकि आर्यन की मौत के बाद उसके दोस्तों से प्रेम को काफ़ी लंबे समय से आर्यन के ड्रग अडिक्ट होने की बात पता चली, जिसके बाद भी अनु सही समय पर सच न बताने की ग़लती मानेगी और प्रेम भी ख्याति की ख़ातिर उससे दूरी बनाए रखेगा. लेकिन यह राज़ कब तक राज़ रह पाएगा?
‘माही’ को मात देगी ‘राही’?

कयास लगाए जा रहे हैं कि माही प्रेम के साथ अकेले रहने के लिए मुंबई में जानबूझकर एक बिज़नेस ट्रिप प्लान करेगी. लेकिन ऐन मौके पर राही करेगी उसका प्लान फ़ेल और प्रेम के साथ मुंबई जाने की ज़िद करेगी जिसे वह मान भी जाएगा. लेकिन क्या यहीं पर इस बार तीनों से होगा अनुपमा का सामना?
‘अंश’ का बड़ा फ़ैसला?

ख़बरों का बाज़ार ग़र्म है कि अंश प्रार्थना को गौतम से बचाने के लिए उठाएगा एक बड़ा क़दम. दरअसल वह पूरी शाह फ़ैमिली के ख़िलाफ़ जाकर प्रार्थना के साथ एक अनजान लेकिन सुरक्षित जगह पर रहेगा ताकि प्रार्थना की डिलीवरी आराम से हो सके. पर क्या ये सिर्फ़ दोस्ती है या किसी नए रिश्ते की शुरुआत?
तो दोस्तों, शो में हर जगह बस बवाल आने को है. क्या आपको लगता है प्रेम अनु को माफ़ कर पाएगा? कमेंट करके बताएं और कल तक का करें इंतज़ार.




Comments
Add a Comment:
No comments available.