Story Content
क्यों परी ने मारा राजा को ज़ोरदार तमाचा? क्या प्रेम तोड़ेगा राही
से अपना रिश्ता? क्यों तोषू-परी पहुंचे कोठारी हाउस? शो में हुई नई एंट्री लाएगी कौन-सा बड़ा ट्विस्ट? अनुपमा में एक साथ आपको
देखने को मिलने वाले हैं 5 बड़े ट्विस्ट. जहां पर मोटी-बा और मीता के कहने पर राजा
देगा परी को तलाक. तो वहीं प्रेम तोड़ देगा राही से अपना रिश्ता. जिसके चलते परी
के बाद राही को कहना पड़ेगा कोठारी हाउस को अलविदा. तो वहीं इस तूफान के बीच
अनुपमा की ज़िंदगी में होगी एक नई शख्स की एंट्री, जो कि लेकर आएगी अपने साथ कई नए
ट्विस्ट एंड टर्नस. लेकिन क्या अनुपमा बचा पाएगी परी औऱ राही का टूटता रिश्ता? कौन देगा अनुपमा का साथ? क्या ये नई एंट्री बनेगी
अनुपमा का सहारा या फिर बनेगी उसकी सबसे बड़ी दुशमन? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बनें
रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या राही-प्रेम की टूटेगी शादी?
दरअसल प्रेम और राही के बीच चल रही होगी काफी
ही मन-मोटाव, जिसके चलते राजा के बाद प्रेम लेगा राही से अलग होने का फैसला और
करेगा उसे कोठारी हाउस छोड़कर जाने पर मजबूर. ऐसे में प्रेम की बेरूखी देख टूट
जाएगी राही और सुनाएगी अनुपमा को अपना दुखड़ा. ऐसे में प्रेम के बदले तेवर को देख
चौंक जाएगी अनुपमा और करेगी कोठारीज़ को सबक सिखाने का फैसला. जिसके चलते एक बार
फिर देखने को मिलेगा शाज़ वर्सिज़ कोठारीज़.
क्यों परी ने जड़ा राजा को तमाचा?
वहीं राजा और परी की होगी बाज़ार में
मुलाकात. जहां राजा को ईशानी के साथ देख परी का चढ़ जाएगा पारा और बिना सोचे समझे
सामाज के आगे जड़ देगी अपने ही पति को ज़ोरदार तमाचा. ऐसे में अनुपमा करेगी परी को
रोकने कि कोशिश. लेकिन गुस्साई परि करेगी राजा से सवाल पर सवाल और उतारेगी इस तरह
राजा पर अपना गुस्सा.
क्यों तोषू-परी पहुंचे कोठारी हाउस?
ऐसे में राजा से अपने तलाक की खबर सुन और
कोठारीज़ की बेरूखी देख बौखला जाएगी परी और बहाएगी अपने परिवार के आगे जमकर आंसू.
ऐसे में अपनी बेटी को बिलबिलाते देख तोषू खाएगा कोठारीज़ को बर्बाद करने कि कसम और
लगा देगा गुस्से में आकर अपने ही घर में आग. वहीं परी मांगेगी तोषू का साथ और फिर
दोनों बिना किसी को बताए पहुंच जाएंगे कोठारी निवास. जहां देखने को मिलेगा आपको एक
बार फिर से एक नया तमाशा.
क्या अनुपमा बचा पाएगी राही-परी का घर?
वहीं राही बताएगी अनुपमा को गौतम के बिज़नेस
में घपला करने कि बात. जिसके चलते परी का रिश्ता टूटता देख अनुपमा देगी राही को
फूंक-फूंक कर कदम रखने कि सलाह. तो वहीं राही करेगी प्रेम के आगे गौतम की हरकतों
का खुलासा. लेकिन क्या परी के बाद राही को कहना पड़ेगा कोठारी हाउस को अलविदा?
आरिया कपूर की एंट्री लाएगी कौन सा ट्विस्ट?
इसी के साथ ही शो में होगी एक नई एंट्री. जो
कि बनेगी अनुपमा की बिजनेस पार्टनर और कर देगी अनुपमा को रातोंरात मालामल, जिसके
चलते शुरूआती दिनों में देखने को मिलेगी अनुपमा और आरिया कपूर की दोस्ती. लेकिन
फिर ये ही नई एंट्री बन जाएगी अनुपमा की सबसे बड़ी दुश्मन. जो कि लेकर आएगी अपने
साथ एक बड़ा मकसद.
लेकिन अब सवाल ये है कि ये नई एंट्री लेकर आई
है कौन सा मकसद? क्या अनुपमा की ज़िंदगी हो जाएगी आरिया कपूर के आने के बाद तबाह? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा बचा पाएगी अपनी बेटियों का घर? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.