Story Content
अनुपमा को मिली कौन-सी ख़ुशख़बरी? कॉम्पटीशन के लिए राही किसे देगी धोखा? कोठारी मैंशन में किसे पड़ेगा ज़ोरदार चांटा? कौन है Dance Competition का Judge?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने चॉल वालों को डांस के लिए मोटिवेट करने में मनोहर पंडित से मदद मांगी. स्टूडेंट्स के साथ डांस कर रही राही को प्रेम ने छेड़ा, लेकिन उसे है कॉम्पटीशन और एडमिशंस की चिंता, वहीं ख्याति ने राही और अनु के दुख की दुआ मांगी. प्रीत के पूछने पर अनुपमा ने जताई उम्मीद, लेकिन कुछ लोगों की धमकी से दोनों को लगा झटका, दूसरी तरफ़ गौतम ने अनु की तरह किंजल को भी सबक़ सिखाने की ठानी. प्रीत और भारती के सहारे पर बाहर डांस कर रही अनुपमा का साथ देने आए मनोहर. परी के साथ एडमिशंस पर बात कर रही राही को अनु के ज़रिए माही ने उसके डांस पर कसा तंज, जिसके बाद परी के कहने पर हुआ फ़ेस-ऑफ़, लेकिन माही ने चालाकी से राही को गिरा दिया, जिसे देखकर प्रेम परेशान हो गया. वहीं, मनोहर के डांस करने की सलाह पर अनुपमा चौंक गई. ऐसे में तरुण से मनोहर को बचाकर पुलिस के साथ उसकी मदद कर पाएगी अनु?
‘राही’ किसे देगी धोखा?

कयास लगाए जा रहे हैं कि राही अनुपमा को डांस कॉम्पटीशन में देखकर हक्की-बक्की रह जाएगी, लेकिन इसे जीतना उसके लिए अब इज़्ज़त की बात हो चुकी है. ऐसे में वह अपनी ही मां को करेगी इमोश्नली ब्लैकमेल जिससे अनु ख़ुद-ब-ख़ुद कॉम्पटीशन से बाहर निकल जाए, लेकिन उसे नहीं पता कि यहां बात भारती की जान की है और इसलिए इस बार अनुपमा भी पीछे नहीं हटने वाली. ऐसे में क्या जीत के बदले एक बार फ़िर खो देगी अनु अपनी बेटी?
‘कोठारी मैंशन’ में नया ड्रामा!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क़िस्मत का पहिया एक बार फ़िर घूमने वाला है. एक बार फ़िर पुलिस आएगी, एक बार फ़िर चोर पकड़ा जाएगा, और एक बार फ़िर होगा फ़ुल-ऑन ड्रामा, लेकिन बस जगह बदल जाएगी. जी हां, इस बार कृष्ण-कुंज नहीं, कोठारी मैंशन में आएगी पुलिस, किंजल के साथ, गौतम के लिए जिसके बाद मोटी बा के लाख मना करने के बावजूद पराग ख़ुद करेगा सच्चाई को कंफ़र्म और सबके सामने मारेगा गौतम को ज़ोरदार थप्पड़. दरअसल काफ़ी जांच-पड़ताल के बाद किंजल को गौतम के ख़िलाफ़ मिलेगा ठोस सबूत, लेकिन ग़ुस्साया गौतम भी करेगा वापसी का वादा. क्या किंजल पर मंडराएगा कोई नया ख़तरा?
Dance Competition का Judge कौन?

ख़बरों के मुताबिक़ सेमी-फ़ाइनल्स में मेजर फ़ेस-ऑफ़ के लिए तैयार मां-बेटी का पहली बार होगा एक ख़ास जज से सामना. यह कोई और नहीं, बल्कि ख़ुद राघव है जिसे देखकर दोनों के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी, लेकिन अनुपमा और राघव एक-दूसरे को देखकर ख़ुश हो जाएंगे और तब मनोहर बताएंगे कि कैसे महीनों से राघव डांस ऑर्गनाइज़ेशंस और कॉम्पटीशंस के लिए फ़ंडिंग करता रहा है. दरअसल ये सब उसके मन में बसी अनु के लिए है, लेकिन क्या अब उसका जीतना कोठारी फ़ैमिली और राही के लिए असली जीत मानी जाएगी?
तो दोस्तों, क्या आपको लगता है राघव शो में री-एंट्री कर सकता है? कमेंट सेक्शन में बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.